केदारनाथ उपचुनाव: कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत के समर्थन में सुमित हृदयेश ने किया जनसंपर्क अभियान

मतलुब अहमद

उत्तराखंड: हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने केदारनाथ विधानसभा के आगामी उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत के समर्थन में जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। उन्होंने दुर्गाधार, बोरा गांव, जागतोली समेत कई क्षेत्रों में नुक्कड़ सभाओं और जनसभाओं के माध्यम से कांग्रेस की नीतियों और विकास योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया।

इस अवसर पर सुमित हृदयेश ने कहा कि कांग्रेस ही क्षेत्र के समग्र विकास और जनहित को सर्वोच्च प्राथमिकता देने वाली एकमात्र पार्टी है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि मनोज रावत को भारी मतों से विजयी बनाकर क्षेत्र के विकास के लिए आगे बढ़ें।

भाजपा सरकार पर हमला करते हुए विधायक हृदयेश ने कहा कि वर्तमान सरकार ने जनता की समस्याओं की अनदेखी की है और विकास कार्यों में बाधाएं पैदा की हैं। कांग्रेस की जीत से केदारनाथ क्षेत्र में विकास कार्यों को नई गति मिलेगी और जनसमस्याओं का समाधान होगा।

 इस जनसंपर्क अभियान में सुमित हृदयेश के साथ उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, बद्रीनाथ विधायक लखपत सिंह बुटोला सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button