मतलुब अहमद
हल्द्वानी: आज, कोतवाली हल्द्वानी के मीटिंग हॉल में नैनीताल पुलिस और जिला प्रशासन ने शहर में संचालित बैंकेट हॉल, टेंट हाउस, डीजे और बैंड संचालकों के साथ एक संयुक्त गोष्ठी का आयोजन किया। इस बैठक में एसपी सिटी हल्द्वानी श्री प्रकाश चंद्र और सिटी मैजिस्ट्रेट श्री ए.पी. बाजपेई ने शहर में बारातों के संचालन के लिए जरूरी निर्देश जारी किए।
साउंड ट्राली को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया जाएगा,सड़क पर किसी भी प्रकार की यातायात बाधित नहीं की जाएगी,
शादी समारोह के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था स्वंय बैंकेट हॉल संचालकों द्वारा की जाएगी,बैंकेट हॉल संचालक निकटतम थाने को शादी समारोह की तिथिवार सूचना देंगे,रात्रि 10 बजे के बाद डीजे और अन्य वाद्य यंत्रों की ध्वनि 70 डेसीबल से ऊपर नहीं होगी,बैंकेट हॉल और टेंट व्यवसायी हल्द्वानी के भीतर और बाहर पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे लगाएंगे,
शादी समारोह के प्रवेश द्वार पर रिबन काटने का आयोजन सड़क से 20-30 मीटर अंदर किया जाएगा, ताकि सड़क पर जाम न लगे,
इस बैठक में हल्द्वानी के सभी बैंकेट हॉल, टेंट हाउस, बैंड और डीजे संचालकों के अलावा व्यापार मंडल के सदस्य भी मौजूद थे।