मतलुब अहमद
देहरादून :उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण हेतु कड़े निर्देश जारी किए हैं। हालिया दुर्घटनाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। इनमें अधिक सवारियों, ओवरस्पीडिंग, शराब पीकर गाड़ी चलाना, ओवरलोडिंग, रेड लाइट जम्प, नाबालिग ड्राइवरों की गतिविधियां, प्रतिस्पर्धात्मक ड्राइविंग और मोबाइल उपयोग जैसे कारण प्रमुख हैं।
बार और पब लाइसेंस की जांच और आवश्यक कार्यवाही ,सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालों पर सख्त कार्यवाही,सीसीटीवी की पर्याप्त संख्या में स्थापना और नियमित निगरानी, सड़क संकेतकों और हॉट-स्पॉट्स पर साइन बोर्ड्स का लगाना,
कठोर कानूनी कार्यवाही।
शराब पीकर गाड़ी चलाने पर सख्त जांच और धारा 185 के तहत वाहन सीज करना,ओवरस्पीडिंग पर धारा 112/183 में कार्यवाही,ओवरलोडिंग/अधिक सवारी पर धारा 194(1) के अंतर्गतकार्रवाई,नाबालिग चालकों पर उनके अभिभावक/वाहन स्वामी के विरुद्ध धारा 199 ए के तहत कार्यवाही,मोबाइल उपयोग और खतरनाक ड्राइविंग पर धारा 184 में कार्यवाही, सार्वजनिक स्थानों पर रेसिंग करने वालों के विरुद्ध धारा 189 के तहत कार्रवाई,सार्वजनिक मार्ग पर अनाधिकृत वाहन संचालन पर धारा 281 बीएनएस, लापरवाही से वाहन चलाने पर धारा 125बीएनएस,जनहानि की स्थिति में धारा 106(1) बीएनएस में कार्रवाई,नशे में लोगों को वाहन न चलाने देना, उनके परिजनों या पुलिस को सूचित करना,दुर्घटना की स्थिति में लाइसेंसधारक पर कार्यवाही।
इन कड़े निर्देशों के पालन से सड़क दुर्घटनाओं में प्रभावी कमी आने की उम्मीद है।