युटुबर सौरभ जोशी को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से दी गई धमकी का पुलिस ने किया खुलासा : आरोपी गिरफ्तार

मतलुब अहमद

हल्द्वानी,नैनीताल: लोकप्रिय यूट्यूबर सौरभ जोशी से ₹2 करोड़ की रंगदारी मांगने वाले मामले में नैनीताल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 12 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देश पर गठित विशेष पुलिस टीम ने इस गंभीर मामले का पर्दाफाश किया।

बताते चलें कि हल्द्वानी के ओलिविया कॉलोनी रामपुर रोड में रहने वाले फेमस यूट्यूबर सौरव जोशी को कुख्यात लौरेंस विश्नोई गैंग द्वारा जान से मारने और 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने की धमकी दी गई थी। सौरव जोशी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उन्हें धमकी भरा पत्र मिला है, जिसमें स्पष्ट रूप से कहा गया है कि पांच दिन के भीतर अगर फिरौती की रकम नहीं दी गई तो उनके या उनके परिवार के किसी सदस्य की जान जा सकती है। धमकी भरे पत्र में यह लिखा है।“नमस्ते सौरव जोशी, मैं करन विश्नोई, लौरेंस विश्नोई गैंग से हूं। हमारे बॉस लौरेंस विश्नोई ने आपको हमारी गैंग को 2 करोड़ रुपये नकद देने का आदेश दिया है। अगर आपने पांच दिन के भीतर राशि नहीं दी तो आपको या आपके परिवार के किसी सदस्य को मारने का आदेश दिया जाएगा। पुलिस में शिकायत करने या किसी बाहरी व्यक्ति से बात करने पर परिणाम गंभीर होंगे।”

सौरव जोशी ने बताया कि इस धमकी से वह और उनका परिवार बेहद डरे हुए थे। उन्होंने पुलिस से अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा की मांग  भी की थी।

सौरव जोशी देश के लोकप्रिय यूट्यूब व्लॉगर्स में से एक हैं, जिनके लाखों सब्सक्राइबर्स हैं। उनके व्लॉग्स में रोजमर्रा की जिंदगी की झलक और पारिवारिक कंटेंट को दर्शक काफी पसंद करते है सौरभ जोशी की शिकायत के आधार पर हल्द्वानी थाना में एफआईआर कर मामला दर्ज किया गया। विवेचना का जिम्मा उपनिरीक्षक भुवन सिंह राणा को सौंपा गया।

 एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नगर प्रकाश चंद्र और क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में गठित टीम ने साक्ष्य जुटाने शुरू किए। धमकी भरे पत्र और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी के ठिकानों का पता लगाया।  पुलिस टीम ने 18 नवंबर 2024 को ओलिविया कॉलोनी के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का नाम अरुण कमार आयु 19 साल  पुत्र पूरन सिंह निवासी थानपुर, पोस्ट डावरी, थाना फैजगंज, तहसील बिसौली, जिला बदायूं, उत्तर प्रदेश का रहने वाला हैं।पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी पहले मोहाली के ज़ीरकपुर स्थित रेडिसन होटल में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। शिकायतों के चलते उसे नौकरी से हटा दिया गया था। पैसे कमाने की लालच में उसने सौरभ जोशी को धमकी देकर रंगदारी वसूलने की योजना बनाई।

पुलिस टीम में  उ0नि0 भुवन सिंह राणा चौकी प्रभारी मंडी ,उ0नि0 जगदीप सिंह नेगी  चौकी प्रभारी टीपीनगर, 0नि0 संजीत राठौर  प्रभारी एसओजी हे 0कानि0 इसरार नवी  सर्विलांस सेल,हे 0कानि0 ललित श्रीवास्तव  एसओजी,का नि0 चंदन नेगी  एसओजी, कानि0 अरविंद बिष्ट  एसओजी,का नि0 ललित मेहरा  कोतवाली हल्द्वानी शामिल रहे।

एसएसपी नैनीताल ने इस त्वरित कार्रवाई के लिए टीम को ₹2500 की इनाम राशि देने की घोषणा की है।

इस मामले में पुलिस की सक्रियता और तत्परता की हर तरफ सराहना हो रही है। यूट्यूबर सौरभ जोशी और उनका परिवार अब सुरक्षित महसूस कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button