उत्तराखंड: बेकाबू ट्रक ने मचाया कोहराम, यूकेडी पूर्व अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार समेत दो की मौत

मतलुब अहमद

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) के पूर्व अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार समेत दो लोगों की जान चली गई। यह हादसा नटराज चौक से 100 मीटर आगे इंद्रमणि बडोनी चौक के समीप हुआ।

भाजपा नेता भगत राम कोठारी के बेटे के रिसेप्शन में आयोजित वैवाहिक समारोह के बाहर, सीमेंट से लदे एक ओवरस्पीड ट्रक ने बेकाबू होकर सड़क किनारे खड़े वाहनों और लोगों को टक्कर मार दी। इस घटना में दिल्ली निवासी एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, त्रिवेंद्र सिंह पंवार, गुरजीत सिंह, और जतिन रिसेप्शन से बाहर निकल रहे थे। तभी तेज रफ्तार ट्रक ने खड़े वाहनों और तीनों को कुचल दिया। हादसे में शेरगढ़ डोईवाला निवासी गुरजीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि त्रिवेंद्र सिंह पंवार को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। दिल्ली निवासी जतिन समेत दो अन्य घायल हैं, जिन्हें एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक ऋषिकेश संदीप नेगी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू कराया। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार चालक को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

त्रिवेंद्र सिंह पंवार के असामयिक निधन से उत्तराखंड क्रांति दल और उनके समर्थकों में गहरा शोक व्याप्त है। वे उत्तराखंड के विकास और क्षेत्रीय मुद्दों पर हमेशा मुखर रहने वाले प्रभावशाली नेता थे।

पुलिस और प्रशासन ने स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने और संयम बरतने की अपील की है। उन्होंने इस हादसे के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

यह हादसा उत्तराखंड में सड़क सुरक्षा को लेकर एक बार फिर चिंताएं बढ़ा रहा है। प्रशासन द्वारा भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button