आईपीएस दीपम सेठ ने उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक का संभाला कार्यभार: जनहितैषी पुलिसिंग पर जोर

मतलुब अहमद

देहरादून। आईंपीएस दीपम सेठ ने आज उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक (DGP) के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। 1995 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी,दिपक सेठ के नेतृत्व को प्रदेश में कानून व्यवस्था को मजबूत करने और पुलिस प्रशासन को अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

आईपीएस दीपम सेठ का जन्म उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में हुआ। उन्होंने नैनीताल के प्रतिष्ठित शेरवुड कॉलेज से सीनियर सेकेंडरी की पढ़ाई पूरी करने के बाद बीआईटीएस पिलानी से इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की। उनकी शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता उन्हें पुलिस प्रबंधन में मास्टर्स (ओस्मानिया विश्वविद्यालय, 1997) और आईआईटी रुड़की से पीएचडी (2022) हासिल करने की प्रेरणा दी। उनकी पीएचडी का विषय “रणनीतिक योजना और संचार का टीम की प्रभावशीलता पर प्रभाव – मेगा इवेंट्स की पुलिसिंग का एक अध्ययन”   {Impact of Strategic Planning and Communication on Team Effectiveness – A Study of Policing of Mega Events” रहा।}

अपने 29 वर्षों के करियर में, आईपीएस सेठ ने कई महत्वपूर्ण पदों पर सेवा दी ,टिहरी गढ़वाल और ज्योतिबा फुले नगर के पुलिस अधीक्षक41वीं वाहिनी पीएसी, मेरठ के सेनानायक कोसोवो में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन के तहत प्रोजेक्ट मैनेजर, नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,गढ़वाल परिक्षेत्र, क्राइम, लॉ एंड ऑर्डर और प्रशिक्षण में उप महानिरीक्षक, स्पेशल टास्क फोर्स और लॉ एंड ऑर्डर के पुलिस महानिरीक्षक ,ITBP में लद्दाख के IG (North West Frontier) और नई दिल्ली में IG (Personnel, Establishment & Vigilance),एसएसबी में अपर पुलिस महानिदेशक। 

आईपीएस सेठ को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कई पुरस्कार मिले हैं।1996: Shri Bhubananda Misra Memorial Trophy{ श्री भुवनानंद मिश्रा स्मृति ट्रॉफी} और Esprit de Corps Medal {दाल- भावना पदक 2004}, संयुक्त राष्ट्र पदक ,2011,सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक,2021, विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक, ITBP सेवा के दौरान 2020 और 2021 में DG’s Insignia “{आइटीबीपी सेवा के दौरान 2020 और 2021 में डीजी की पट्टी”)

लद्दाख में ऑपरेशन स्नो लियोपर्ड के लिए “Union HomeMinister’s Special Operations Medal”  (“केंद्रीय गृह मंत्री का विशेष संचालन पदक”)

आईपीएस सेठ ने उत्तराखंड पुलिस की प्राथमिकताओं को स्पष्ट किया ।कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करना, ,मादक पदार्थों की तस्करी पर नियंत्रण,साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए ठोस कदम,आपदा प्रबंधन में उन्नत तैयारी, पारदर्शी और जनहितैषी पुलिसिंग यातायात प्रबंधन और सड़क दुर्घटनाओं में कमी। महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता।

उत्तराखंड पुलिस के जवानों और अधिकारियों ने उनके नेतृत्व में टीम भावना के साथ काम करने की प्रतिबद्धता जताई है। पुलिस विभाग को उम्मीद है कि श्री सेठ के कुशल नेतृत्व में प्रदेश में अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था में सुधार होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button