मतलुब अहमद
हल्द्वानी: सिख फेडरेशन हल्द्वानी के सदस्यों ने आज श्री गुरु तेग बहादुर स्कूल और खालसा नेशनल बालिका इंटर कॉलेज में व्यापक अनियमितताओं के खिलाफ आवाज उठाते हुए सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में समाज की ओर से निम्नलिखित मांगें और समस्याएं उठाई गईं।ऑपरेशन रोमियो के तहत पकड़े गए युवकों का मेडिकल परीक्षण किसी अन्य स्थान पर करवाने की मांग। सुभाष नगर विद्युत उप-स्टेशन और खालसा स्कूल के बीच प्रोटेक्शन वर्क की व्यवस्था।
विद्यालय परिसर में स्थित कॉम्प्लेक्स में रह रहे पुलिसकर्मियों द्वारा मदिरापान और धूम्रपान की घटनाओं पर नाराजगी।
पुलिसकर्मियों का खुले में स्नान करना, जिससे सामाजिक वातावरण प्रभावित हो रहा है।खालसा स्कूल मार्ग पर अतिक्रमण हटाने की मांग।सिख फेडरेशन के सदस्यों ने इन समस्याओं को शीघ्र सुलझाने की अपील करते हुए कहा कि यदि इन मुद्दों पर कार्रवाई नहीं की गई, तो समाज में असंतोष बढ़ सकता है।
इस मौके पर गुरुप्रीत सिंह प्रिन्स, अमनदीप सिंह कोहली, गगनप्रीत सयाली, परमजीत सिंह पम्मा, सरबप्रीत सिंह सेठी, कुलवीर सिंह, अमनपाल सिंह, सुखबीर सिंह, जसकरन सिंह, जसप्रीत सिंह, रिम्पी नरूला, तरनप्रीत सिंह बिंद्रा, गुरजीत सिंह कोहली, नवजोत सिंह कोहली, अमनदीप चंडोक, गुरदीप सिंह, गुरप्रीत सिंह वंशू, मनिंदर सिंह, और बनप्रीत सिंह नागपाल सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
Good news channel, God bless you🙏🙏🙏🙏 and team
Thanks