द हैरिटेज स्कूल ने रचा इतिहास, “यूनिवर्सल कप चैंपियनशिप” पर जमाया कब्जा

♦मतलुब अहमद

नैनीताल। द हैरिटेज स्कूल लामाचौड ने कुमाऊं क्षेत्र की प्रतिष्ठित इंटर स्कूल वॉलीबॉल चैंपियनशिप “यूनिवर्सल कप” के 14वें संस्करण में शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता बनने का गौरव हासिल किया। यह टूर्नामेंट कुमाऊं क्षेत्र के 70 से अधिक स्कूलों की प्रतिस्पर्धा का केंद्र बना हुआ था।

फाइनल मुकाबले में द हैरिटेज स्कूल ने यूनिवर्सल कॉन्वेंट स्कूल को 3-1 सेट से हराकर चैंपियनशिप अपने नाम की। खिलाड़ियों ने अपनी रणनीति, अनुशासन और खेल कौशल का अद्भुत प्रदर्शन करते हुए पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया।

कदम दर कदम बढ़ाई जीत की ओर रफ्तार द हैरिटेज स्कूल का सफर किसी प्रेरणा से कम नहीं रहा। उन्होंने टूर्नामेंट के विभिन्न चरणों में कई बेहतरीन टीमों को हराया।

पहला राउंड: इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल को 2-0 सेट से हराया,दूसरा राउंड: स्कॉलर’स एकेडमी स्कूल पर 2-1 सेट से जीत ,तीसरा राउंड: बीएलएम एकेडमी स्कूल को 2-0 सेट से मात दी।  क्वार्टर फाइनल: म्नेमोनिक कॉन्वेंट स्कूल पर 2-0 सेट से विजय।सेमीफाइनल: सरस्वती एकेडमी स्कूल को कड़े मुकाबले में 2-1 सेट से हराया।

विद्यालय में खुशी का माहौल द हैरिटेज स्कूल की इस बड़ी जीत से पूरे विद्यालय में खुशी की लहर दौड़ गई। स्कूल प्रशासन, शिक्षकों और अभिभावकों ने विजेता टीम को बधाई दी। प्रिंसिपल ने कहा, “हमारी टीम ने मेहनत और समर्पण से यह जीत हासिल की है। यह हमारे लिए गर्व का क्षण है।”

 इस जीत ने द हैरिटेज स्कूल  लामाचौड को क्षेत्र में वॉलीबॉल के क्षेत्र में एक नई पहचान दिलाई है। सभी को उम्मीद है कि यह टीम भविष्य में और भी बड़े मुकाम हासिल करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button