गैंगस्टर नीरज बावना का चेला बनकर दहशत फैलाने वाला युवक गिरफ्तार,

मतलुब अहमद

नैनीताल, बेतालघाट पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए गांव में दहशत और भय का माहौल बनाने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह युवक खुद को कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवाना का चेला बताकर गांववालों को धमका रहा था। पुलिस ने आरोपी को अवैध तमंचे के साथ धर दबोचा।

ग्राम धनियाकोट में पिछले दो दिनों से एक युवक गांववालों को धमका रहा था। वह नशे की हालत में खुद को गैंगस्टर नीरज बवाना का चेला बताकर लोगों को डरा रहा था। गांव के लोग उसकी धमकियों से इतने भयभीत थे कि किसी ने भी पुलिस में शिकायत करने की हिम्मत नहीं की।

मामले की जानकारी एसएसपी नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा तक पहुंचने पर उन्होंने तत्काल बेतालघाट थाना प्रभारी अनीश अहमद को कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने त्वरित जांच करते हुए 27 नवंबर 2024 को घिरोली पुल के पास चेकिंग के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार युवक की पहचान दीपक सिंह जलाल (29 वर्ष) के रूप में हुई है, जो ग्राम धनियाकोट, तल्लाकोट का निवासी है। पूछताछ के दौरान दीपक ने बताया कि वह दिल्ली में खाना बनाने का काम करता था। नशे की लत के कारण उसे नौकरी से निकाल दिया गया। गैंगस्टर नीरज बवाना का नाम सुनकर उसने गांव लौटकर दहशत फैलाने और वसूली करने की योजना बनाई। उसने अवैध तमंचा खरीदकर गांववालों को धमकाना शुरू कर दिया।

आरोपी के पास से 315 बोर का एक अवैध तमंचा बरामद किया गया है। इस कार्रवाई में बेतालघाट थाना प्रभारी अनीश अहमद, उप निरीक्षक हरि राम, हेड कांस्टेबल नवीन पांडेय और कांस्टेबल दीपक सिंह शामिल रहे।

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने स्पष्ट संदेश दिया है कि समाज में भय और अराजकता फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को सतर्कता बरतने और आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

पुलिस की इस कार्रवाई से गांववालों ने राहत की सांस ली है और पुलिस के प्रयासों की सराहना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button