मतलुब अहमद
हल्द्वानी ,नैनीताल पुलिस ने खोए हुए मोबाइल फोन की बरामदगी के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर काम कर रही मोबाइल रिकवरी सेल ने 160 मोबाइल फोन ढूंढ निकाले हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 29.60 लाख रुपए है।
हल्द्वानी में एक कार्यक्रम के दौरान एसएसपी नैनीताल ने इन बरामद मोबाइल फोन को उनके मालिकों को सुपुर्द किया। मोबाइल वापस पाकर मालिकों के चेहरे पर खुशी लौट आई।
मोबाइल रिकवरी सेल ने आई एम ई आई नंबर के जरिए मोबाइल का पता लगाने का काम किया। पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद्र और क्षेत्राधिकारी सुमित पांडे के निर्देशन में निरीक्षक हेम चंद्र पंत के नेतृत्व में सेल ने मोबाइल की खोजबीन की। टीम ने अगस्त से 28 नवंबर 2024 तक शिकायतकर्ताओं द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्रों के आधार पर सर्विलांस पर मोबाइल लगाए। इसके तहत उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे विभिन्न राज्यों से इन मोबाइल फोन की बरामदगी हुई।
मोबाइल रिकवरी सेल ने इस वर्ष अब तक कुल 404 मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी कुल कीमत 74.74 लाख रुपए है।
मोबाइल रिकवरी सेल की इस सफलता में हेम चंद्र पंत, ललित गिरी, किशन सिंह कुंवर और पूजा चौधरी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
नैनीताल पुलिस की यह उपलब्धि न केवल तकनीकी कौशल का प्रमाण है, बल्कि जनता के विश्वास को भी मजबूत करती है।