नशीले इंजेक्शन और स्मैक के आदी युवक ने दिया चोरी को अंजाम, गिरफ्तार,

मतलुब अहमद

नैनीताल , मुक्तेश्वर पुलिस ने राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय पहाड़पानी में हुई चोरी के मामले का 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने स्कूल के एक पूर्व छात्र को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार किया है।

राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय पहाड़पानी के शिक्षक अनिल कुमार शर्मा ने  थाना मुक्तेश्वर में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 30 नवंबर से 1 दिसंबर की रात में अज्ञात चोरों ने स्कूल से सीपीयू, यूपीएस, माउस और कीबोर्ड समेत अन्य सामान चोरी कर लिया। इस शिकायत पर थाना मुक्तेश्वर में एफआईआर कर  मुकदमा पंजीकृत किया गया। मामले की जांच एसआई महेंद्र राज को सौंपी गई।

 मामले की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्राधिकारी भवाली सुमित पांडेय के पर्यवेक्षण और थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर  कमित जोशी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर 5 दिसंबर 2024 को पहाड़पानी क्षेत्र में छापा मारा।

छापेमारी के दौरान जीवन दुमका पुत्र ललित दुमका, निवासी मल्ली दीनी, थाना मुक्तेश्वर को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से चोरी का पूरा  सामान जिसमें सीपीयु,युपीएस, की बोर्ड,माऊस  बरामद कर लिया गया।

पूछताछ में अभियुक्त जीवन दुमका ने बताया कि वह विद्यालय का पूर्व छात्र है। उसने नशीले इंजेक्शन और स्मैक की लत को पूरा करने के लिए चोरी की घटना को अंजाम दिया ।

पुलिस टीम मे एसआई महेंद्र राज, ,कांस्टेबल कोस्तुभ कन्याल, होमगार्ड जीवन चंद्र शामिल रहे।अभियुक्त को न्यायिक प्रक्रिया के लिए माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम के त्वरित कार्यवाही की क्षेत्र में प्रशंसा हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button