भीमताल मे बाघ का आतंक, पिंजरे में फंसा नर बाघ, रेस्क्यू सेंटर भेजा गया

मतलुब अहमद

नैनीताल, जिले के भीमताल के समीप नकुचियाताल-खड़की मार्ग पर जंगली जानवरों का आतंक इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। हाल ही में वन विभाग ने रात्रि 1 बजे के करीब एक नर बाघ को पिंजरे में पकड़ने में सफलता हासिल की। यह बाघ 5 वर्षीय बताया जा रहा है और इसे रानीबाग स्थित रेस्क्यू सेंटर भेजा गया है।

बताते चले की महिला पर हुए हमले के बाद से सक्रिय हुआ वन विभाग था। 25 नवंबर को क्षेत्र में एक महिला पर बाघ द्वारा हमला किए जाने की घटना के बाद, वन विभाग ने सुरक्षा के लिए पांच पिंजरे लगाए थे। इनमें से एक में यह बाघ फंस गया। वन क्षेत्राधिकारी विजय मलकानी ने जानकारी दी कि यह बाघ नर है, लेकिन संभावना है कि इसके साथ एक मादा बाघिन भी क्षेत्र में मौजूद हो सकती है।

वन विभाग ने पूर्व में महिला के घटनास्थल से खून और बाल के सैंपल लेकर देहरादून के भारतीय वन्यजीव संस्थान भेजे थे। इसी क्षेत्र से एक गुलदार को भी पकड़ा गया था। अब बाघ और गुलदार के सैंपल महिला के सैंपल से मिलान किए जाएंगे, ताकि यह पुष्टि हो सके कि महिला पर हमला करने वाला जानवर कौन सा था।

हमलावर जानवर को पकड़ने के लिए वन विभाग ने क्षेत्र में 20 कैमरा ट्रैप लगाए और लगभग 30 कर्मचारियों को तैनात किया। स्थानीय लोगों की सहायता से इस मिशन को सफल बनाया गया। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बाघ और गुलदार के सैंपल का मिलान होने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि महिला पर हमला किसने किया।

हालांकि बाघ को पकड़ लिया गया है, लेकिन स्थानीय निवासियों ने सतर्कता बरतने की सलाह दी है, क्योंकि बाघिन के क्षेत्र में मौजूद होने की आशंका अभी बनी हुई है। वन विभाग की टीम लगातार क्षेत्र में निगरानी बनाए हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button