मतलुब अहमद
नैनीताल ,पुलिस का “ऑपरेशन रोमियो” और नशे के खिलाफ अभियान एसएसपी नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर जिले भर में लगातार जारी है। अभियान के तहत कैफे, ढाबों और सार्वजनिक स्थानों पर चेकिंग करते हुए पुलिस ने अवैध गतिविधियों में संलिप्त कई लोगों को गिरफ्तार किया और भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद किए।
कैफे और रेस्टोरेंट्स में कार्रवाई
हल्द्वानी काठगोदाम मे कुमाऊनी रसोई रेस्टोरेंट में अवैध रूप से शराब परोसी जा रही थी। पुलिस ने रेस्टोरेंट संचालक कुंदन सिंह मेहरा को गिरफ्तार कर 119 पव्वे देशी और अंग्रेजी शराब बरामद की।
वहीं मुखानी मे भी कैफे क्रिस्टल में चरस पीने की सूचना पर कार्रवाई करते हुए राहुल गुप्ता को 4 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।
नशे के खिलाफ बड़ी बरामदगी
और लालकुआं पुलिस ने भी सुभाष नगर बैरियर पर पुलिस ने धीरज कश्यप को 38 नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया।
इमलीघाट क्षेत्र से 20 लीटर कच्ची शराब के साथ गुरुचरन सिंह और रामनगर कालू सिद्ध मंदिर के पास बालम सिंह को 110 पाउच कच्ची शराब के साथ पकड़ा गया। मधुबन भंडार के पास से धर्मेंद्र को 70 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
वहीं हल्द्वानी मे पुलिस ने सट्टा कारोबार पर कार्रवाई करते हुए बनभूलपुरा पुलिस ने सट्टा खाई-बाड़ी करते हुए मोहम्मद शाहरुख को गिरफ्तार किया। मौके से 1230 रुपये भी बरामद हुए।
महिला सुरक्षा पर विशेष फोकस करते हुए ऑपरेशन रोमियो” के तहत मनचलों और सार्वजनिक स्थानों पर अशांति फैलाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई जारी है।
एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने जनता से अपील की है कि वे नशे और अवैध गतिविधियों की सूचना पुलिस को दें। ऐसे अपराधों के खिलाफ नैनीताल पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।