मतलुब अहमद
नैनीताल ,पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन स्माइल के अंतर्गत गुमशुदा बच्चों, महिलाओं और पुरुषों की तलाश में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। इस अभियान का उद्देश्य गुमशुदा लोगों को खोजकर उनके पुनर्वास की व्यवस्था करना है।
कोतवाली हल्द्वानी क्षेत्र की एक 35 वर्षीय महिला, जो अपनी 6 वर्षीय बच्ची के साथ 4 जुलाई 2019 को घर से नाराज होकर बिना बताए चली गई थी, को ऑपरेशन स्माइल टीम ने उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के ग्राम बुडगरा से सकुशल बरामद किया। महिला और उसकी बच्ची को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
इसी अभियान के तहत हल्द्वानी क्षेत्र की एक 16 वर्षीय बालिका, जो 20 मार्च 2024 को अपने घर से लापता हो गई थी, को टीम ने ऋषिकेश के खदरी रोड, चौकी श्यामपुर से ढूंढ निकाला। बालिका को सुरक्षित उसके परिवार को सौंपा गया।
गुमशुदाओं को सकुशल वापस पाकर परिजनों ने खुशी जाहिर करते हुए नैनीताल पुलिस की सराहना की और धन्यवाद व्यक्त किया। पुलिस टीम मे उप निरीक्षक मंजू ज्याला हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह बिष्ट कांस्टेबल महेंद्र भोज महिला कांस्टेबल दीपा सिंह शामिल रहे
नैनीताल पुलिस का यह प्रयास मानवता की दिशा में एक सराहनीय कदम है। ऑपरेशन स्माइल अभियान ने न केवल गुमशुदा व्यक्तियों को उनके परिजनों से मिलाया है, बल्कि समाज में पुलिस के प्रति विश्वास को भी मजबूत किया है।