रिपोर्ट, मतलुब अहमद
नई दिल्ली, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को कुवैत के सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार “द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल-कबीर” से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें कुवैत के महामहिम अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर कुवैत के प्रधानमंत्री शेख अहमद अल-अब्दुल्ला अल-अहमद अल-सबाह भी उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस पुरस्कार को भारत और कुवैत के लंबे समय से चले आ रहे दोस्ताना संबंधों, कुवैत में भारतीय समुदाय और भारत के 1.4 अरब नागरिकों को समर्पित किया।
यह पुरस्कार भारत और कुवैत के संबंधों को मजबूत करने में प्रधानमंत्री मोदी की भूमिका और योगदान को रेखांकित करता है। प्रधानमंत्री की यह यात्रा इसलिए भी ऐतिहासिक है क्योंकि 43 वर्षों के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने कुवैत का दौरा किया है।
“द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल-कबीर” पुरस्कार की स्थापना वर्ष 1974 में हुई थी और तब से इसे केवल चुनिंदा वैश्विक नेताओं को प्रदान किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी को यह सम्मान मिलना भारत और कुवैत के संबंधों की गहराई और दोनों देशों के बीच मजबूत साझेदारी का प्रतीक है।
यह पुरस्कार भारत-कुवैत के ऐतिहासिक संबंधों के नए युग की शुरुआत का संकेत है और दोनों देशों के बीच सहयोग और मित्रता को और मजबूती प्रदान करेगा।।