रिपोर्ट, मतलुब अहमद
हल्द्वानी,नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर जनपद में चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी और क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निर्देशन में थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में थाना बनभूलपुरा पुलिस टीम और औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट की संयुक्त टीम ने इन्द्रानगर क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया।
चेकिंग के दौरान अनियमितता पाए जाने पर 3 मेडिकल स्टोर्स को बंद कर दिया गया, जिसमें से एक हिमालयन मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया, जबकि रजा मेडिकल स्टोर और लाइफलाइन मेडिकल स्टोर को बंद कराया गया।टीम का नेतृत्व नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा ने किया इस
नशा मुक्ति अभियान को सख्ती से लागू करना और क्षेत्र में गैरकानूनी गतिविधियों पर लगाम लगाना है।टीम का नेतृत्व नीरज भाकुनीथानाध्यक्ष बनभूलपुरा ने किया इस नशा मुक्ति अभियान को सख्ती से लागू करना और क्षेत्र में गैरकानूनी गतिविधियों पर लगाम लगाना है
इस अभियान में नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा,औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट,उ,नि,निधि शर्मा,उ,नि,वीरेन्द्र चन्द्र,का0 महबूब अली,का भूपेन्द्र जेष्ठा,का0दिलशाद अहमद, हे,का,हरीशआर्या मय वाहन पीसी-2,म,का,लक्ष्मी वर्मा शामिल रहे।
जनपद नैनीताल को नशा मुक्त बनाना और अनियमितताओं पर कड़ी कार्रवाई करना। यह अभियान भविष्य में भी लगातार जारी रहेगा।