आयुष्मान कान्वेंट विद्यालय के वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

रिपोर्ट, मतलुब अहमद

गरमपानी। रविवार को गरमपानी के महिला सभागार में आयोजित आयुष्मान कान्वेंट विद्यालय का वार्षिकोत्सव समारोह अत्यंत हर्षोल्लास और भव्यता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के नन्हें-मुन्हें विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का अनूठा प्रदर्शन किया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से भरपूर इस आयोजन में कुमाऊंनी, गढ़वाली, पंजाबी और राजस्थानी लोक संस्कृति की अनोखी झलक देखने को मिली।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डीएफओ चंद्रशेखर जोशी, चौकी प्रभारी प्रकाश सिंह मेहरा, भाजपा नेता दिलीप सिंह बोहरा और आशीष पांडे ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर डीएफओ चंद्रशेखर जोशी ने छात्रों को मेहनत और समर्पण के माध्यम से अपने लक्ष्य प्राप्त करने की प्रेरणा दी

विद्यालय के छात्रों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों को भावविभोर कर दिया। बच्चों ने कुमाऊंनी परिधान में पहाड़ की सांस्कृतिक विरासत को जीवंत किया। वहीं गढ़वाली, पंजाबी और राजस्थानी लोकगीतों पर नृत्य कर उन्होंने भारत की सांस्कृतिक विविधता का भी परिचय दिया।

कार्यक्रम में वर्षभर विभिन्न प्रतियोगिताओं और खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को विद्यालय प्रबंधन द्वारा सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य मीनू त्रिपाठी ने वार्षिक आख्या प्रस्तुत करते हुए विद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों का विवरण दिया और आगामी योजनाओं पर प्रकाश डाला।

खैरना पुलिस की टीम ने छात्रों को कानून संबंधी नियमों की जानकारी दी। अभिभावकों ने विद्यालय के शैक्षिक और सांस्कृतिक प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की और कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों के व्यक्तित्व का समग्र विकास होता है।

समारोह के दौरान संतोष कुमार, प्रीति मंगच्वाडी, नीलम जोशी, राजेंद्र सती, भावना, जगदीश धामी, हेमा बिष्ट, सपना, निशा, सरिता, गीता बिष्ट, मनीषा, पूजा समेत कई गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही। सभी ने छात्रों की प्रतिभा की सराहना की।

कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के प्रबंधन ने सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया और कहा कि ऐसे आयोजन न केवल बच्चों के कौशल को निखारने का माध्यम हैं, बल्कि समाज को एकजुट करने का प्रयास भी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button