मतलुब अहमद
नैनीताल, पुलिस ने एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। रामनगर पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कुल 1 कुंतल 27 किलोग्राम गांजा बरामद करते हुए 4 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई के तहत पति-पत्नी की जोड़ी समेत चार अभियुक्तों पर शिकंजा कसा गया है।
पुलिस ने ग्राम शिवनाथपुर, पुरानी बस्ती,मालधन चौड़ से 110.45 किलोग्रामअवैध गांजाव इलेक्ट्रॉनिक तराजू 8 पैकेट काले रंग की पन्नियां के साथ आरोपी नरेश कुमार(पति) कविता (पत्नी) को गिरफ्तार किया।
वही दूसरे मामले मे पीरुमदारा चौकी क्षेत्र, ग्राम थारी से 17.14 किलोग्राम गांजा दिग्विजय सिंह काशीपुर और नेमपाल यादव काशीपुर से बरामद कर इन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तों से पूछताछ मे खुलासा किया कि वे यह गांजा अल्मोड़ा के सराईखेत से लाकर ऊंचे दामों पर बेचते थे। पुलिस अब इनके नेटवर्क की जांच कर रही है।बरामद गांजे का बाजार मूल्य लगभग लाख आंका गया है।
एसएसपी नैनीताल ने इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस टीम को ₹2500 नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
गिरफ्तारी टीम मे व उ ,नि , मौ यूनुस.व उ नि मनोज नयाल,उ नि धर्मेन्द्र कुमार,उ नि नीरज चौहान,उ नि सुनील धानिक, हे0कानि राजेश कुमार,कानि विजेन्द्र सिंह,कानि अशोक कंबोज,कानि कविन्द्र सिंह,कानि मेघा चन्द्र,कानि भुपेन्द्र कुमार,कानि प्रयाग कुमार,कानि शुभम शर्मा,म कानि हरदेश कौर,म कानि भारती शामिल रहे।
यह कार्रवाई “ड्रग्स फ्री देवभूमि” मिशन के तहत एक बड़ी उपलब्धि है, जो नशा मुक्त उत्तराखंड के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। है।