रिपोर्ट, मतलुब अहमद
नैनीताल ,जमीअत उलेमा-ए-हिन्द (मौलाना अरशद मदनी) की ओर से ज़िला नैनीताल के विभिन्न क्षेत्रों में ज़रूरतमंदों को लिहाफ़ बांटने का आयोजन किया गया। इसी क्रम में आज रामनगर और बरहेनी में कार्यक्रम आयोजित हुए।
रामनगर में आयोजित कार्यक्रम में कोतवाल रामनगर अरुण सैनी और एसआई यूनुस खान ने मेहमान-ए-खूसूसी के रूप में शिरकत की। इस मौके पर 90 लिहाफ़ ज़रूरतमंदों के बीच वितरित किए गए।
वही बरहेनी में भी जमीयत के कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि उप प्रधान बलविंदर सिंह बिट्टू रहे। उनके साथ बीडीसी मेंबर अनिल सेन और सामाजिक कार्यकर्ता गुरमीत सिंह प्रिंस भी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में 35 लिहाफ़ वितरित किए गए। वही जमीयत की इस पहल से जरूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान खिल गई और जमीयत कि इस मदद का शुक्रिया अदा किया।
जमीअत उलेमा-ए-हिन्द के ज़िला जनरल सेक्रेटरी मौलाना क़ासिम ने बताया कि यह राहत का पैगाम है।इस कार्यक्रम का उद्देश्य ठंड के मौसम में ज़रूरतमंदों की मदद करना है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जमीअत उलेमा-ए-हिन्द भविष्य में भी इस तरह की आम जनता की सेवा का काम जारी रखेगी।