रिपोर्ट, मतलुब अहमद
रामनगर। उत्तराखंड के रामनगर स्थित रिवर हेरिटेज रिसॉर्ट में आयोजित “उत्तराखंड द्रोणा रत्न सम्मान 2024” समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली 70 हस्तियों को सम्मानित किया गया। यस इवेंट मैनेजमेंट द्वारा आयोजित इस भव्य समारोह में पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए “खबर सेवन” के प्रमुख सरताज आलम को सम्मानित किया गया।
बॉलीवुड अभिनेता सुरेंद्र पाल सिंह और रूसी अभिनेत्री एलीना टुटेजा ने सरताज आलम को मोमेंटो और सर्टिफिकेट देकर “उत्तराखंड द्रोणा रत्न सम्मान” से नवाजा। इस मौके पर दर्शकों ने सरताज आलम की पत्रकारिता को लेकर प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी निष्पक्ष और तथ्यपूर्ण खबरों ने डिजिटल युग में पत्रकारिता के नए मानदंड स्थापित किए हैं।
सरताज आलम, जिनकी पहचान “मैं सरताज आलम, खबर सेवन से” की आवाज से होती है, ने अपने तथ्यात्मक और साहसिक रिपोर्टिंग के जरिए पत्रकारिता में विशेष मुकाम हासिल किया है। कार्यक्रम के दौरान उनके दिन-रात की मेहनत और खबरें पहुंचाने की प्रतिबद्धता को सराहा गया।
सम्मान ग्रहण करते हुए सरताज आलम ने कहा, “यह सम्मान मेरा नहीं, बल्कि मेरे दर्शकों और पाठकों का है। उनकी स्नेह और समर्थन ने मुझे बेहतर पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है। यह सम्मान मेरे लिए जिम्मेदारी को और बढ़ा देता है, और मैं भविष्य में और भी बेहतर काम करने का प्रयास करूंगा।”
डिजिटल युग में “खबर सेवन” ने निष्पक्षता और सटीकता के साथ खबरें प्रस्तुत कर लोगों का भरोसा जीता है। सरताज आलम और उनकी टीम के अथक प्रयासों से यह मंच लोगों के बीच लोकप्रिय और विश्वसनीय बना है।
इस सम्मान समारोह ने जहां उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं को मंच दिया, वहीं सरताज आलम जैसे पत्रकारों की भूमिका और उनके प्रयासों को भी विशेष पहचान दिलाई।