रिपोर्ट, मतलुब अहमद
हल्द्वानी। आगामी 23 तारीख को होने वाले नगर निकाय चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी के मेयर प्रत्याशी ललित जोशी के समर्थन में दमुवाढूंगा स्थित अंबेडकर पार्क और राजपुरा क्षेत्र में भव्य जनसभाओं और जनसंपर्क कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
अंबेडकर पार्क में आयोजित जनसभा में कांग्रेस नेता और मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने क्षेत्रवासियों को विकास और समानता का भरोसा दिलाते हुए अपने विजन को साझा किया। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी की योजनाओं और नीतियों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राहुल छिमवाल, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट, हरीश लाल वैद्य, कृष्ण राम कोहली, दीप पाठक, बहादुर सिंह बिष्ट, खीमानंद पांडे समेत कई अन्य वरिष्ठ नेता, मातृ शक्ति, युवा और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
वही आज राजपुरा क्षेत्र के वार्ड संख्या 12,13,14 और 15 में आयोजित जनसंपर्क कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोविंद सिंह बिष्ट,मलय बिष्ट और उनकी टीम ने ललित जोशी के लिए समर्थन जुटाया कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रवासियों ने कांग्रेस की जनहितैषी नीतियों और योजनाओं की सराहना की और एक जुट होकर पार्टी को समर्थन देने का संकल्प लिया।
ललित जोशी ने क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा, “दमुवाढूंगा और राजपुरा को एक आदर्श क्षेत्र बनाने के लिए आप सभी का सहयोग आवश्यक है। 23 जनवरी को अपने मताधिकार का उपयोग कर कांग्रेस पार्टी को विजयी बनाएं।”
इन कार्यक्रमों में नागरिकों ने ललित जोशी की नेतृत्व क्षमता और जनसेवा के प्रति समर्पण पर विश्वास व्यक्त करते हुए उनके विजन को सराहा।पार्टी नेताओं ने जनता से अपील की कि वे विकास और प्रगति के इस अभियान में अपना सक्रिय योगदान दें और कांग्रेस को भारी बहुमत से विजयी बनाएं।