कुमाऊं की 60 सड़कों पर बर्फबारी से बचाव के लिए लोनिवि ने किया नमक और चूने का छिड़काव

रिपोर्ट, मतलुब अहमद

नैनीताल ,कुमाऊं मंडल के पर्वतीय क्षेत्रों में सर्दियों के दौरान पाले और बर्फबारी के कारण सड़क हादसों की आशंका बढ़ जाती है। इसे देखते हुए लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) ने प्रदेश के विभिन्न मार्गों पर नमक और चूने का छिड़काव शुरू किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर आयुक्त/सचिव दीपक रावत ने लोनिवि को यह कार्रवाई सुनिश्चित करने का आदेश दिया। इसके साथ ही, बर्फबारी से प्रभावित मार्गों पर यातायात सुचारू रखने के लिए जेसीबी, गैंग और अन्य उपकरणों की तैनाती के भी निर्देश दिए गए हैं।

नैनीताल जिले में भी खुटानी-भवाली-धानाचूली मार्ग: यहां बर्फ हटाने और छिड़काव का काम प्रगति पर है। नैनीताल-कालाढूंगी मार्ग: बर्फ और पाले से प्रभावित स्थानों पर छिड़काव कर यातायात सुचारू किया गया।अन्य पर्वतीय मार्गों पर भी नमक और चूने के छिड़काव के साथ सफाई अभियान जारी है।

चम्पावत जिले के राज्य मार्ग-64 भानी-धूनाघाट-भींगरड़ा-रीठा मार्ग, चम्पावत-ढकना-बढ़ौला मार्ग,छतार-श्रीखंड चौड़ मार्ग,इन मार्गों पर छिड़काव कर बर्फ हटाई जा रही है।

पिथौरागढ़ जिले में स्थिति,स्टेट हाईवे 98 पिथौरागढ़-झूलाघाट मार्ग,थल-मुनस्यारी मार्ग, अल्मोड़ा-बेरीनागअस्कोट मार्ग,देवलथल-कनालीछीना मार्ग,इन स्थानों पर बर्फबारी से प्रभावित मार्गों पर नमक और चूने का छिड़काव कर यातायात बहाल किया जा रहा है।

अल्मोड़ा जिले में मोरनौला जैंती मार्गकाठगोदाम-भीमताल-पदमपुरी-धानाचूली मार्ग,शहरफाटक-मोरनौला-देवीधुरा मार्ग, मजखाली-सोमेश्वर मार्ग,इन मार्गों पर नमक और चूने के छिड़काव से सड़कों को सुरक्षित बनाया गया है।रानीखेत डिवीजन मे द्वाराहाट-दूनागिरी मार्ग,कुकुछीना-गर्जिया मार्ग,यहां भी छिड़काव कर यातायात चालू रखा गया है।

मुख्यमंत्री कार्यालय की निगरानी में प्रशासन ने सभी जिलों के पर्वतीय मार्गों पर चौकसी बढ़ा दी है। जहां भी बर्फ और पाला जमा है, वहां कार्यबल को तुरंत भेजा जा रहा है। इसके लिए जेसीबी और अन्य उपकरणों को चौबीसों घंटे तैयार रखा गया है।

सड़क पर फिसलन और दुर्घटनाओं से बचने के लिए प्रशासन ने वाहन चालकों और यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह दी है। यात्रियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि वे बर्फबारी वाले क्षेत्रों में धीमी गति से वाहन चलाएं और प्रशासन द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन करें।

बर्फबारी और पाले से सड़क हादसों को रोकने के लिए प्रशासन ने त्वरित और प्रभावी कदम उठाए हैं। नमक और चूने का छिड़काव, बर्फ हटाने की मशीनों की तैनाती और निरंतर निगरानी से यातायात को सुचारू बनाए रखने का प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button