“वुडपेकर रेस्टोरेंट में कांग्रेस मेयर प्रत्याशी श्री ललित जोशी जी के समर्थन में अधिवक्ताओं का विशेष सम्मेलन”

♦रिपोर्ट, मतलुब अहमद

हल्द्वानी,नैनीताल रोड स्थित वुडपेकर रेस्टोरेंट में आज कांग्रेस मेयर प्रत्याशी आदरणीय श्री ललित जोशी जी के समर्थन में एक विशेष बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में समस्त सम्मानित अधिवक्ताओं ने भाग लिया और नगर के विकास को लेकर अपने विचार और सुझाव साझा किए।

बैठक में शामिल सभी अधिवक्ताओं ने श्श ललित जोशी जी के नेतृत्व की सराहना की और उनकी योजनाओं को नगर के विकास के लिए सकारात्मक दिशा में महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने श्री जोशी को अपना पूरा समर्थन देने का आश्वासन भी दिया।

समाज और राजनीति के दृष्टिकोण को मजबूत करने वाली इस बैठक में हल्द्वानी कांग्रेस महानगर अध्यक्ष आदरणीय  गोविंद सिंह बिष्ट,  राम सिंह बसेड़ा,  परमजीत सिंह कोहली (संटी वीर),  कुंदन बिष्ट,  किशोर जोशी, योगेन्द्र पाठक, श्रीमती भगवती पलड़िया, श्रीमती कमला सनवाल,   आर.पी. पांडे, श्री कैलश शाह,  जगमोहन बगड़वाल,  दीपक शाह,  महेश सुयाल,  मनोज बिष्ट, श्री रोहन कपकोटी,  कोमल जयसवाल,  देवेन्द्र मेर,  जिज्ञासु भट्ट,  शुभम जोशी,  तुषार बिष्ट सहित कई अन्य सम्मानित अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

इस संवाद का उद्देश्य शहरके चहुंमुखी विकास के लिए एक सकारात्मक पहल की शुरुआत करना है। सभी ने श्री ललित जोशी जी के नेतृत्व में नगर के उज्जवल भविष्य की उम्मीद जताई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button