रिपोर्ट, मतलुब अहमद
हल्द्वानी, राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों को लेकर कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने शनिवार को मिनी स्टेडियम हल्द्वानी, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार, ट्रंचिंग ग्राउंड और रेलवे स्टेशन का स्थलीय निरीक्षण किया। आयुक्त ने खेल विभाग, इवेंट कंपनी और संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि 23 जनवरी तक सभी कार्य पूरे कर लिए जाएं। उन्होंने घोषणा की कि 24 जनवरी को वे दोबारा निरीक्षण करेंगे।
आयुक्त ने मिनी स्टेडियम में बैडमिंटन कोर्ट और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने खिलाड़ियों के लिए चेंजिंग रूम, वॉशरूम और अन्य सुविधाओं की गहन सफाई और लॉकर्स की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इवेंट कंपनी से मैनपावर की पूरी रिपोर्ट देने को कहा। दर्शकों के लिए मोबाइल टॉयलेट्स और सैटेलाइट किचन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
गौलापार स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में स्विमिंग पूल की तैयारियों को लेकर आयुक्त ने गहन समीक्षा की। पेयजल निगम ने बताया कि लीकेज की मरम्मत और हीटिंग सिस्टम की स्थापना रविवार तक पूरी कर ली जाएगी। खेल उप निदेशक ने जानकारी दी कि स्विमिंग के खेल 26 जनवरी से शुरू होंगे। आयुक्त ने शूटिंग रेंज और रैंप जैसे अन्य खेल सुविधाओं के निर्माण कार्यों को समय पर पूरा करने को कहा।
आयुक्त रावत ने ट्रंचिंग ग्राउंड में खेलों के प्रचार के लिए बाउंड्री पर व्यू कटर लगाने और ग्राउंड के सौंदर्यीकरण के निर्देश दिए। कूड़े से बदबू रोकने के लिए केमिकल छिड़काव का कार्य किया जा रहा है।
रेलवे स्टेशन पर सफाई और सौंदर्यीकरण की दिशा में आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए। स्टेशन के बाहर गंदगी को लेकर अधिकारियों को फटकार लगाई। रेलवे स्टेशन की बदहाल सड़क के लिए 1.09 करोड़ का प्रस्ताव तैयार किया गया है, जिसके लिए आयुक्त ने शासन स्तर पर वार्ता करने की बात कही।
आयुक्त ने सभी विभागों को सख्त निर्देश दिए कि खेलों से संबंधित सभी सिविल और तकनीकी कार्य 23 जनवरी तक हर हाल में पूरे किए जाएं। निरीक्षण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी, नगर आयुक्त ऋचा सिंह, आरटीओ संदीप सैनी, खेल उप निदेशक राशिदा सिद्दीकी और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।