रिपोर्ट, मतलुब अहमद
हल्द्वानी,महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के उद्देश्य से नैनीताल जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने हल्द्वानी और मुखानी क्षेत्र के स्पा सेंटरों पर औचक निरीक्षण किया। इस अभियान का नेतृत्व उप निरीक्षक मन्जू ज्याला ने किया, जिनके साथ पुलिस टीम के अन्य सदस्य भी शामिल थे। निरीक्षण के दौरान कई खामियां उजागर हुईं, जिनके आधार पर 3 स्पा सेंटरों पर कार्यवाही की गई और कुल ₹10,000 का जुर्माना लगाया गया।
कोतवाली हल्द्वानी क्षेत्र में स्थित Lotus Spa Centre और 7Heaven Spa Centre पर गंभीर अनियमितताएँ पाई गईं,विजिटर रजिस्टर में ग्राहकों का पूरा विवरण नहीं दर्ज किया गया।
ग्राहकों की पहचान आईडी का सत्यापन नहीं किया गया। सेंटर में कार्यरत कर्मचारियों का पुलिस सत्यापन भी नहीं कराया गया। इन खामियों के चलते इन दोनों स्पा सेंटरों को धारा 52(3)83 पुलिस एक्ट के तहत ₹10,000-10,000 के चालान किए गए।
मुखानी क्षेत्र में स्थित New Sun light Spa Centre की जांच में भी गंभीर लापरवाही सामने आई है। कर्मचारियों का सत्यापन नहीं कराया गया। विजिटर रजिस्टर में ग्राहकों की जानकारी अधूरी पाई गई। इस स्पा सेंटर पर भी धारा 52(3)83 पुलिस एक्ट के तहत ₹10,000 का चालान किया गया।
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने स्पष्ट किया कि इस तरह की अनियमितताएँ किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। स्पा सेंटर संचालकों को निर्देश दिया गया है कि वे नियमों का कड़ाई से पालन करें और ग्राहकों और कर्मचारियों का पूर्ण सत्यापन सुनिश्चित करें।
पुलिस ने महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए कहा है कि इस तरह के औचक निरीक्षण आगे भी जारी रहेंगे। किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर संबंधित स्पा सेंटरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस टीम मे उप निरीक्षक मन्जू ज्याला,हेड कांस्टेबल गीता कोठारी, कांस्टेबल महेंद्र भोज ,महिला कांस्टेबल दीपा सिंह ,महिला कांस्टेबल इंदिरा जोशी शामिल रहे।
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में जागरूकता का माहौल बना है, और स्पा सेंटरों में पारदर्शिता और नियमों के पालन की उम्मीद बढ़ी है।