रिपोर्ट, मतलुब अहमद
प्रयागराज। महाकुंभ मेले के सेक्टर -19 में रविवार शाम भीषण आग लगने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग शास्त्री ब्रिज और रेलवे पुल के बीच गीता प्रेस के कैंप में लगी। जानकारी के अनुसार, खाना बनाते समय एक सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ, जिससे आग ने विकराल रूप ले लिया। इसके बाद कई सिलेंडर फटने लगे और आग ने 50 टेंट को अपनी चपेट में ले लिया।
“दमकल विभाग ने एक घंटे में पाया काबू” दमकल विभाग की 12 गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और राहत कार्य शुरू किया। एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। पुलिस और एनडीआरएफ की टीमों ने इलाके को खाली कराकर लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। प्रशासन ने बताया कि इस घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
“लाखों का नुकसान, संन्यासी के पैसे भी जले”आग में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। गीता प्रेस कैंप में मौजूद एक संन्यासी के करीब एक लाख रुपये नकद भी जलकर खाक हो गए। इसके अलावा कई श्रद्धालुओं का सामान भी जल गया।
“श्रद्धालुओं में मची भगदड़”आग लगने के बाद मेला क्षेत्र में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। आग की लपटों और धुएं से डरकर लोग टेंट छोड़कर भागने लगे। सुरक्षा बलों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया।
“मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया जायजा”घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों के साथ स्थिति का जायजा लिया और पीड़ितों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने कहा, “यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। मेला क्षेत्र में सुरक्षा और सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।”
“जांच के आदेश और सुरक्षा बढ़ाई गई”मुख्यमंत्री ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। प्रशासन ने सिलेंडर के उपयोग और सुरक्षा मानकों को लेकर कड़े निर्देश जारी किए हैं। मेला क्षेत्र में अतिरिक्त दमकल गाड़ियां तैनात कर दी गई हैं और सुरक्षा कर्मियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है।
“भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए सख्त कदम”मेला प्रशासन ने कहा है कि सभी टेंटों में सुरक्षा मानकों की समीक्षा की जाएगी। सिलेंडर और अन्य ज्वलनशील वस्तुओं के इस्तेमाल पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
“श्रद्धालुओं में दहशत”इस घटना के बाद श्रद्धालुओं में दहशत का माहौल है। कई श्रद्धालुओं ने मेला क्षेत्र छोड़ने की तैयारी शुरू कर दी है। प्रशासन ने श्रद्धालुओं को भरोसा दिलाया है कि मेले की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं।