रिपोर्ट, मतलुब अहमद
हल्द्वानी। लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने आज आवास विकास स्थित विवेकानंद स्कूल में मतदान किया। इस दौरान उन्होंने आमजन से भी लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।
विधायक सुमित हृदयेश ने मतदान केंद्र पर पहुंचकर कहा कि प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेकर देश के विकास में अपनी भूमिका सुनिश्चित करे। उन्होंने युवाओं को विशेष रूप से प्रेरित करते हुए कहा कि पहली बार मतदान करने वाले मतदाता लोकतंत्र की नींव को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाते हैं।
मतदान केंद्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे, और बड़ी संख्या में मतदाता अपनी बारी का इंतजार करते देखे गए। स्थानीय प्रशासन ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए व्यापक व्यवस्थाएं की थीं।इस अवसर पर विधायक के साथ पार्टी कार्यकर्ता एवं समर्थक भी उपस्थित रहे।