टेंट हाउस की आड़ में नशे का कारोबार, पुलिस ने लाखों की चरस और नकदी के साथ युवक को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट, मतलुब अहमद

लालकुआं, नैनीताल मिशन ड्रग फ्री देवभूमि 2025 के तहत नैनीताल पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने लालकुआं क्षेत्र में एक टेंट हाउस की आड़ में चरस बेचने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 2.339 किलोग्राम चरस, 84,550 रुपये नकद और दो इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद किए हैं। इस सफलता पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक SSP नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने पुलिस टीम को 2,500 रुपये इनाम देने की घोषणा की है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशा नुसार जनपद में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शास्त्रीनगर द्वितीय, बिंदुखत्ता में स्थित एक टेंट हाउस में नशे का कारोबार चल रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए लालकुआं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्री दिनेश सिंह फर्त्याल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर टेंट हाउस के मालिक मनोज सिंह बिष्ट 29 वर्ष पुत्र भीम सिंह बिष्ट को गिरफ्तार किया। पुलिस ने जब दुकान की तलाशी ली तो वहां से 2.339 किलोग्राम चरस, नकदी और इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद किए गए।

गिरफ्तार आरोपी मनोज सिंह बिष्ट ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह यह चरस बागेश्वर के लक्की नामक व्यक्ति से लाता था, जो उसे दुकान में बिक्री के लिए देकर जाता था। पुलिस अब लक्की की तलाश में जुट गई है और उसके खिलाफ सबूत एकत्रित किए जा रहे हैं।

आरोपी के खिलाफ कोतवाली लालकुआं में एफआईआर कर एन डीपी एस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब आरोपी के आपराधिक इतिहास की जांच में जुटी है और चरस के स्रोत के बारे में विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है।

पुलिस टीम में उप निरीक्षक सोमेन्द्र सिंह,कांस्टेबल दयाल नाथ,कांस्टेबल वीरेंद्र रौतेला कांस्टेबल दिलीप कुमार,कांस्टेबल  रामचंद्र प्रजापति शामिल रहे।

इस बड़ी सफलता पर एस एस पी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने पुलिस टीम को बधाई देते हुए 2,500 रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस की यह मुहिम लगा तार जारी रहेगी और नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे नशे के खिलाफ जागरूक रहें और यदि किसी को नशे की तस्करी की जानकारी मिलती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस द्वारा जनसहयोग से नशा मुक्त देवभूमि अभियान को सफल बनाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button