रिपोर्ट, मतलुब अहमद
कालाढूंगी, गणतंत्र दिवस के अवसर पर जमीअत उलेमा-ए-हिन्द, जिला नैनीताल (मौलाना अरशद मदनी) के बैनर तले एक सामाजिक कार्य किया गया। इस मौके पर कालाढूंगी में जरूरतमंदों के बीच लगभग 25 लिहाफ वितरित किए गए। यह कार्यक्रम कालाढूंगी जमीयत के सदर कारी फिरासत अली खान, जो मोती मस्जिद के इमाम भी हैं, की सरपरस्ती में संपन्न हुआ।
इस आयोजन में जमीयत की कालाढूंगी यूनिट के सभी सदस्य सक्रिय रूप से शामिल हुए। साथ ही थाना कालाढूंगी के एसआई तनवीर अली साहब की विशेष उपस्थिति ने कार्यक्रम को और अधिक महत्वपूर्ण बना दिया।
कार्यक्रम में हल्द्वानी से कई गणमान्य मौलाना भी शामिल हुए, जिनमें मौलाना मुक़ीम, मौलाना कासिम, मौलाना सलमान, अब्दुल हसीब और डॉ. अदनान प्रमुख थे। सभी ने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
जमीअत उलेमा-ए-हिन्द के इस पहल का उद्देश्य ठंड के मौसम में जरूरत मंदों को राहत पहुंचाना था। लिहाफ वितरण कार्यक्रम ने समाज में आपसी भाईचारे और मानवता की मिसाल पेश की।
कारी फिरासत अली खान ने इस अवसर पर कहा कि जमीअत हमेशा से ही समाजसेवा के कार्यों में अग्रणी रही है और आगे भी जरूरतमंदों की मदद के लिए तत्पर रहेगी। उन्होंने सभी सदस्यों और स्थानीय प्रशासन का सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।