रिपोर्ट, मतलुब अहमद
नैनीताल,सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ नैनीताल पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में सोशल मीडिया पर मिली एक शिकायत के आधार पर एस एसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित थाना प्रभारी को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
एसएसपी के निर्देश पर थानाध्यक्ष मुखानी विजय मेहता के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पीली कोठी क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान छह युवक रैश ड्राइविंग और स्टंटबाजी करते पाए गए। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी को थाने लाया और यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की।
पुलिस ने अभय बिष्ट, रेहान अहमद, आयुष बिष्ट, हर्ष आनंद, विकास रस्तोगी और शिवा के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए तीन बाइक और एक स्कूटी सीज कर दी। थाने में सभी युवकों की काउंसलिंग की गई, जहां उन्होंने अपनी गलती स्वीकारते हुए भविष्य में दोबारा ऐसी हरकत न करने का आश्वासन दिया।पुलिस टीम मे उप निरीक्षक हरजीत राणा,कांस्टेबल धीरज,कांस्टेबल बलवंत बिष्ट,कांस्टेबल रोहित शामिल रहे ।
नैनीताल पुलिस ने सभी युवाओं से अपील की है कि वे सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें और स्टंटबाजी, रैश ड्राइविंग जैसी खतरनाक गतिविधियों से बचें। इससे न केवल उनकी जान बल्कि अन्य लोगों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ सकती है। पुलिस ने साफ किया कि भविष्य में भी ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।