रिपोर्ट, मतलुब अहमद
हल्द्वानी, बरेली रोड स्थित मंडी चौकी क्षेत्र में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार ट्रक और बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान नरेश राजपूत हल्द्वानी के रूप में हुई है। हादसा सुबह करीब 10 बजे गौजाजाली क्षेत्र में हुआ, जब ट्रक (संख्या UK04 CA 6878) हल्द्वानी से लालकुआं की ओर जा रहा था और बाइक (संख्या UK04 AE 4047) मंडी की ओर बढ़ रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे नरेश ट्रक के नीचे आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
नरेश राजपूत की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हल्द्वानी-बरेली रोड पर वाहनों की तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण आए दिन ऐसे हादसे होते रहते हैं।