रिपोर्ट, मतलुब अहमद
नैनीताल,रामनगर पुलिस ने अलग-अलग मामलों में चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बरामदगी में चोरी का सामान, एक पिकअप वाहन, मोटरसाइकिल और दो लॉकर शामिल हैं।
बताते चलें की 30 जनवरी 2025 को आशीष सेमवाल, क्वालिटी इंजी नियर,एआर केएस प्रा. लि. ने थाना रामनगर में तहरीर दी कि धनगढ़ी नाले में पुल निर्माण के लिए रखी सामग्री (लोहे की शटरिंग प्लेट, कॉलम और लेजर पाइप किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई है। इस पर एफआईआर कर मामला दर्ज किया गया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारा यण मीणा के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र भंडारी की निगरानी में प्रभारी निरीक्षक अरुण सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। जांच के दौरान पुलिस ने तीन अभियुक्तों को चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर लिया और चोरी में प्रयुक्त पिकअप वाहन सीज किया।
गिरफ्तार आरोपियो के नाम साकिर पुत्र भूरा, निवासी ग्राम बाबरखेड़ा, थाना कुण्डा, उधम सिंह नगर। साकिर पुत्र हिदायत शाह, निवासी ग्राम बुहरानपुर, थाना भगतपुर, मुरादाबाद उ.प्र. सद्दाम पुत्र शाहिद हुसैन, निवासी ग्राम बाबरखेड़ा, थाना कुण्डा, उधम सिंह नगर ,इनके पास से पिकअप वाहन न0 UP23T1650 लोहे की शटरिंग प्लेट लोहे के कॉलम के टुकड़े’,1 लोहे की लेजर पाइप ,पुलिस ने बरामद किया।
वही दूसरे मामले मे मोटरसाइकिल और लॉकर चोरी का पुलिस ने किया खुलासा बताते चले की वादी वसीम पुत्र जमील अहमद, निवासी नूरी मस्जिद, खताड़ी, रामनगर ने थाना रामनगर में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी मोटरसाइकिल अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई। इस पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पुलिस टीम ने जांच के दौरान अभि युक्त निसार पुत्र सफीक अहमद, निवासी कार्बेट नगर, गुलरघट्टी, रामनगर उम्र 24 वर्ष को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में अभियुक्त ने एक अन्य चोरी की वारदात में शामिल होने की बात स्वीकार की।
अभियुक्त ने बताया कि 03 अक्टूबर 2024 को छोई स्थित पोस्ट ऑफिस में भी चोरी की थी, जिसमें उसने अपने साथी के साथ दो लोहे की आलमारियां चोरी की थीं। इस मामले में आरोपी की निशानदेही पर पोस्ट ऑफिस से चोरी किए गए दो लॉकर बरामद किए गए।
पुलिस टीम मे उपनिरीक्षक राजवीर सिंह नेगी,कास्टेबल संदीप सिंह कास्टेबल राजीव कुमार उप निरीक्षक राजकुमारी,उपनिरीक्ष खतारा सिंह राणा.हैड कास्टेबल नसीम अहमद ,कास्टेबल राशिद ,कास्टेबल विपिन शर्मा,कास्टेबल जसवीर सिंह,शामिल रहे।
रामनगर पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा। पुलिस अब इन मामलों से जुड़े अन्य अपराधियों की तलाश कर रही है।