ADG ने राष्ट्रीय खेलों की सुरक्षा को लेकर दिए अहम निर्देश, पुलिस कर्मियों को सतर्क रहने का आदेश

रिपोर्टिंग टीम ,हिंदी न्यूज़

हरिद्वार, राष्ट्रीय खेलों और बसंत पंचमी स्नान पर्व के दृष्टिगत ADG (अपराध एवं कानून व्यवस्था)  वी. मुरुगेशन ने हरिद्वार में पुलिस अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक कर कानून-व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा प्रबंधों को चाक-चौबंद बनाए रखने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

ADG मुरुगेशन ने वंदना कटारिया हॉकी स्टेडियम का दौरा कर राष्ट्रीय खेलों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने प्रवेश एवं निकास द्वार, दर्शक दीर्घा, खिलाड़ियों के आगमन-प्रस्थान मार्ग सहित अन्य सुरक्षा इंतजामों का बारीकी से निरीक्षण किया। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन हो और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जाए।

हरिद्वार में बसंत पंचमी स्नान पर्व को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के दौरान आईजी गढ़वाल रेंज राजीव स्वरूप, एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल एवं अन्य पुलिस अधिकारियों ने अपनी तैयारियों की जानकारी दी। श्रद्धालुओं के आगमन एवं निकासी, ट्रैफिक प्रबंधन और सुरक्षा उपायों पर चर्चा की गई। भीड़ बढ़ने की स्थिति में कंटिंजेंसी प्लान को लागू करने के निर्देश भी दिए गये।

बैठक में ADG ने स्पष्ट निर्देश दिए कि कानून-व्यवस्था को प्रभावित करने वाले किसी भी तत्व को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि संदिग्ध गतिविधियों पर सतर्क रहें और तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित करें।

ADG ने वंदना कटारिया स्टेडियम में होने वाले कबड्डी के सेमीफाइनल और हॉकी के महत्वपूर्ण मैच के दौरान सुरक्षा चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए। साथ ही, बसंत पंचमी पर लाखों श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देखते हुए सुरक्षा में कोई ढील न बरतने की सख्त हिदायत दी।

उन्होंने कहा कि हर पुलिस कर्मी को ब्रीफिंग के बाद ही ड्यूटी पर तैनात किया जाए और सुरक्षा व्यवस्था में पूरी सतर्कता बरती जाए। साथ ही, जनपद में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या कानून-व्यवस्था को बाधित करने वाले तत्वों पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button