जुआरियों पर नैनीताल पुलिस का शिकंजा , बड़ी कार्रवाई, कई गिरफ्तार,

रिपोर्ट, मतलुब अहमद 

नैनीताल,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर नैनीताल पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी क्रम में रामनगर में पुलिस टीम ने छापेमारी कर 11 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 2,07,270 की नगदी भी बरामद की है।

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने जनपद में अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखते हुए सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसी के तहत पुलिस अधीक्षक यातायात,क्राइम डॉ. जगदीश चंद्र के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अरुण सैनी और चौकी प्रभारी पीरुमदारा उप.निरीक्षक सुनील धानिक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह बड़ी कार्रवाई की।

चैकिंग के दौरान हिम्मतपुर पीरुमदारा स्थित ढाबा वैली रेस्टोरेंट में जुआ खेलने की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की। मौके से 11 जुआरी गिरफ्तार किए गए। सभी आरोपियों के खिलाफ कोतवाली रामनगर में 13 जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी के नामभूपाल दत्त रामनगर,नरेन्द्र सिंह रावत पीरु मदारा,किशन भवानीगंज, राम नगर,अंकित पीरुमदारा राजकुमार सैनी काशीपुर,अभिषेक रावत पीरुमदारा फैयाद हुसैन काशीपुर,अर्जुन रामनगर,प्रदीप कुमार पीरुमदारा,हुकम सिंह पीरुमदारा,मोहम्मद इमरान रामनगर इनके पास से कुल नकदी  2,07,270 जब्त की गई।

पुलिस टीम में उ.नि. सुनील धानिक (चौकी प्रभारी पीरुमदारा)उ.नि. गणेश जोशी,हे.कानि. कुंवर पाल,का नि. विनीत चौहान,कानि. संजय दोसाद ,कानि. भूपेंद्र पाल शामिल रहे।

 

“जनपद में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कानून तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जनता से अपील है कि ऐसे मामलों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button