रिपोर्ट, मतलुब अहमद
बागेश्वर। शराब के नशे में दो शिक्षकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने मामले का संज्ञान लेते हुए दोनों शिक्षकों को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं।
मामला कपकोट क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सभा हम्टी कापड़ी के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय विरुवा बिनौला का है, जहां दो शिक्षक नशे की हालत में पाए गए। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन तुरंत हरकत में आया। डीएम ने इसे गंभीर प्रवृत्ति का मामला बताते हुए कहा कि शिक्षा के मंदिर में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि शिक्षकों के खिलाफ आवश्यक विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सरकारी सेवकों से आचार संहिता का पालन करवाने में कोई लापरवाही नहीं होगी।
स्थानीय लोगों ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए इसका विरोध किया शिक्षकों की हरकत पर स्थानीय लोगों ने कहा कि भविष्य में ऐसी कोई भी हरकत ना हो जिससे विद्यार्थियों को असुविधा का सामना करना पड़े।