38 वे राष्ट्रीय खेलों के तहत माउंटेन बाइकिंग प्रतियोगिता का आयोजन, विजेताओं को किया सम्मानित,

रिपोर्ट, मतलुब अहमद

नैनीताल, 38वें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत भीमताल के सातताल में आयोजित एक्स-सीटी टाइम ट्रायल माउंटेन बाइकिंग प्रतियोगिता में महाराष्ट्र की प्रणिता सोमान ने शान दार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। कर्नाटक की नरजरी ने रजत पदक, जबकि उत्तराखंड के देहरादून की सुनीता श्रेष्ठा ने कांस्य पदक हासिल किया

इस प्रतियोगिता का आयोजन 10 फरवरी 2025 को किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नैनीताल के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा उपस्थित रहे। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान कर उनकी कड़ी मेहनत की सराहना की। उन्होंने कहा कि “खेल अनुशासन, समर्पण और कड़ी मेहनत सिखाते हैं, और इन खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा और मेहनत से राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है।”

प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में पुलिस विभाग की अहम भूमिका रही। भवाली के सीओ सुमित पांडे, थानाध्यक्ष भीमताल विमल मिश्रा, एसआई गगनदीप सिंह और अन्य पुलिस अधिकारी आयोजन में उपस्थित रहे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

इस रोमांचक प्रतियोगिता को देखने के लिए बड़ी संख्या में खेल प्रेमी और स्थानीय लोग भी सातताल पहुंचे। दर्शकों ने प्रतियोगियों का जोश बढ़ाया और इस रोमांचक स्पर्धा का आनंद लिया।

 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है। माउंटेन बाइकिंग में उत्तराखंड की सुनीता श्रेष्ठा ने कांस्य पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन किया। खेल विशेषज्ञों का मानना है कि पहाड़ी राज्य होने के कारण उत्तराखंड में साइक्लिंग और माउंटेन बाइकिंग जैसी स्पर्धाओं में खिलाड़ियों के लिए अपार संभावनाएं हैं।

इस प्रतियोगिता ने उत्तराखंड के युवाओं में माउंटेन बाइकिंग जैसे एडवेंचर स्पोर्ट्स के प्रति रुचि को और अधिक बढ़ावा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button