टिहरी झील में 38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत कयाकिंग-कैनोइंग प्रतियोगिता का शुभारंभ

रिपोर्ट, मतलुब अहमद

उत्तराखंड,टिहरी,  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज टिहरी झील, कोटी कॉलोनी में 38वें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत आयोजित कयाकिंग-कैनोइंग प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और 1000 मीटर हीट कयाकिंग मेन्स प्रतियोगिता में पदक विजेताओं को मेडल व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड अब देवभूमि और वीरभूमि के साथ-साथ खेलभूमि के रूप में भी अपनी पहचान बना रहा है। उन्होंने 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी को राज्य के लिए ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण अवसर बताया। उन्होंने कहा, “जहां 37वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड 25वें स्थान पर था, वहीं इस बार हमारा राज्य 7वें स्थान पर पहुंच गया है। यह राज्य के खेल इंफ्रास्ट्रक्चर और खिलाड़ियों की मेहनत का प्रमाण है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि टिहरी झील न केवल ऊर्जा उत्पादन बल्कि पर्यटन और साहसिक खेलों के लिए भी आदर्श स्थान है। उन्होंने बताया कि यहां पहले भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं हो चुकी हैं और अब प्रयास किया जाएगा कि सालभर विभिन्न खेल गतिविधियां जारी रहें। इससे क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने डेस्टिनेशन टिहरी’ थीम पर आधारित टिहरी कैलेंडर 2025 लॉन्च किया। इस कैलेंडर को उत्तराखंड पर्यटन विभाग और टाइम्स ऑफ इंडिया के सहयोग से टिहरी गढ़वाल जिला प्रशासन द्वारा तैयार किया गया है। कैलेंडर में टिहरी को प्रमुख शीत कालीन पर्यटन स्थल के रूप में प्रस्तुत किया गया है, जिसमें रोमांचक खेल, प्राकृतिक सुंदरता और आध्यात्मिक स्थलों को दर्शाया गया है।

तीन दिवसीय कयाकिंग-कैनोइंग प्रतियोगिता में देशभर के 16 राज्यों से 160 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिनमें 80 महिला और 80 पुरुष खिलाड़ी शामिल हैं। उत्तराखंड के प्रभात कुमार ने स्वर्ण पदक, एसएससीबी ने रजत, और दिल्ली ने कांस्य पदक जीता।

इस अवसर पर विधायक किशोर उपाध्याय (टिहरी), विधायक विनोद कंडारी (देवप्रयाग), उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव डी.के. सिंह, भारतीय कैनोइंग-कयाकिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रशांत कुशवाह, डीएम टिहरी मयूर दीक्षित, एसएसपी आयुष अग्रवाल सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button