पुलिस ने 100 नशीले इंजेक्शनों और स्मैक के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार,

रिपोर्ट ,मतलुब अहमद

नैनीताल, जिले में पुलिस ने ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 के तहत नशे के तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। लालकुआं पुलिस और एस ओजी की संयुक्त टीम ने 100 नशीले इंजेक्शनों और स्मैक के साथ दो तस्करों को पकड़ा, जबकि भवाली पुलिस ने एक अन्य तस्कर को गिरफ्तार किया।

लालकुआं पुलिस की कार्रवाई बड़ी कार्यवाई करते हुए।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देश पर एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र और सीओ लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण में कोतवाली लालकुआं प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह फर्त्याल और एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़ के नेतृत्व में टीम ने यह कार्रवाई की।

 पुलिस ने सुभाष नगर बैरियर पर चेकिंग के दौरान मौ. समीर उर्फ त्यागी (निवासी बंजारा मस्जिद, वनभूलपुरा) को 100 नशीले इंजेक्शनों,50BUPRENORPHINE और 50 AVIL,के साथ गिरफ्तार किया।अभियुक्त के खिलाफ FIR कर,धारा NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस टीम मे उप निरीक्षक ,अंजू यादव,हैंड कांस्टेबल ललित श्रीवास्तव (एसओजी),कांस्टेबल तरुण मेहता कांस्टेबल आनंद पुरीकांस्टेबल चंदन नेगी (एसओजी) शामिल रहे।

वहीं एक तस्कर को मय स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। लालकुआं पुलिस ने चौकी गेट के सामने चेकिंग के दौरान आकाश कश्यप उर्फ गोलू (निवासी राजपुरा, हल्द्वानी) को 4.03 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया।अभियुक्त पहले भी दो बार स्मैक तस्करी के मामलों में जेल जा चुका है।और उसके खिलाफ FIR कर,  NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस टीम मे उप निरीक्षक, शंकर नयाल,  कांस्टेबल    अनिल  शर्मा कांस्टेबल मनीष कुमार  शामिल रहे।

और भवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए,प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार मलिक के नेतृत्व में पुलिस ने रामगढ़ रोड, श्यामखेत चाय बागान से संजय सिंह बिष्ट (निवासी भूमियाधर, तल्लीताल) को 7.18 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त के खिलाफ FIR कर, धारा NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।  

पुलिस टीम मे उपनिरीक्षक,आसिफ खान कांस्टेबल, बहादुर सिंह रावत ,कांस्टेबल आनंदसिंह,कांस्टेबल चालक हिमांशु जोशी शामिल रहे।पुलिस अधिकारियों ने कहा कि ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 के तहत नशे के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button