रिपोर्ट ,मतलुब अहमद
हल्द्वानी। उत्तराखंड में नशे के कारो बार पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार सख्त कार्र वाई कर रहा है। “मिशन ड्रग फ्री देवभूमि अभियान 2025” के तहत एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में जिले भर में नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में बनभूलपुरा पुलिस ने इलाके में नशे का अवैध व्यापार कर करोड़ों की संपत्ति अर्जित करने वाले हिस्ट्रीशीटर रंजना सोनकर और उसके गैंग पर शिकंजा कसा है।
नशे के कारोबार में संलिप्तता के चलते रंजना सोनकर और उसके गिरोह के खिलाफ थाना बनभूलपुरा में गैंगस्टर अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई में एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी और थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ कानूनी शिकंजा कस दिया है।
थानाध्यक्ष कालाढूंगी पंकज जोशी को इस केस की विवेचना सौंपी गई है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि रंजना सोनकर और उसके गैंग ने उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में स्मैक और चरस के अवैध कारोबार से लाखों रुपये की संपत्ति अर्जित की थी।
राजस्व विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, रंजना सोनकर और उसके गिरोह ने हल्द्वानी तहसील क्षेत्र में 367.36 वर्ग मीटर भूमि (कीमत लगभग 30.21 लाख रुपये), एक डिलीवरी वैन (कीमत 1.40 लाख रुपये) और एक TVS मोटरसाइकिल (कीमत 70 हजार रुपये) सहित कुल 32.31 लाख रुपये की अवैध संपत्ति अर्जित की थी।
पुलिस ने यह रिपोर्ट जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल को भेजी है, जिससे कि जल्द ही इस संपत्ति को कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू की जा सके।गिरोह के खिलाफ पहले भी कई गंभीर मामले बनभूलपुरा थाने में दर्ज हैं, दर्ज हैं, जिनमें NDPS एक्ट के तहत नशे की तस्करी के मुकदमे शामिल हैं
एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि नशे के अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा,“जनता की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। नशा तस्करों और अपराधियों पर कानून का शिकंजा कसा जाएगा। अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों को कुर्क करने की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।”
पुलिस का यह अभियान अपराधियों में खौफ पैदा कर रहा है और जनता में एक सकारात्मक संदेश भी भेज रहा है। नशे के कारोबार के खिलाफ यह सख्त कार्रवाई भविष्य में अपराधियों के लिए एक बड़ी चेतावनी साबित होगी।