हल्द्वानी हिन्दीं न्यूज़ ,नगर निगम ने शहर को स्वच्छ और सुव्यवस्थित बनाने के लिए अतिक्रमण के खिलाफ अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। इसी क्रम में बुधवार को नगर आयुक्त ऋचा सिंह के नेतृत्व में बनभूलपुरा क्षेत्र के लाइन नंबर 8 में विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान नालियों पर किए गए अवैध कब्जे हटाए गए और गंदगी के अंबार को साफ कराया गया।
बनभूलपुरा के कई हिस्सों में लोगों ने नालियों के ऊपर अस्थायी निर्माण कर रखे थे, जिससे जल निकासी बाधित हो रही थी। साथ ही, इन जगहों पर कूड़ा-कचरा जमा होने से संक्रमण फैलने की आशंका बनी हुई थी। शिकायत मिलने के बाद नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की।
नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने स्वयं अभियान की निगरानी की और मौके पर मौजूद लोगों से अपील की कि वे नालियों पर किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण न करें। उन्होंने कहा, “यह शहर आप सभी का है, इसकी स्वच्छता बनाए रखना हम सभी का दायित्व है। अगर शहर स्वच्छ रहेगा, तो आप भी स्वस्थ रहेंगे।”
ऋचा सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर भविष्य में किसी भी इलाके में नालियों पर अतिक्रमण पाया गया तो नगर निगम द्वारा तुरंत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्थानीय नागरिकों से अपील की कि वे सफाई व्यवस्था में सहयोग करें और नगर निगम के निर्देशों का पालन करें।
नगर निगम की इस कार्रवाई के बाद स्थानीय लोगों की मिश्रित प्रतिक्रिया देखने को मिली। कुछ लोगों ने इस कदम की सराहना की और कहा कि यह क्षेत्र की सफाई और जल निकासी की समस्या को दूर करने के लिए जरूरी था। वहीं, कुछ दुकानदारों और निवासियों ने नगर निगम से वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की, ताकि उनके व्यवसाय और दैनिक जीवन प्रभावित न हों।
नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि शहर को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाने के लिए इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे स्वयं भी स्वच्छता का ध्यान रखें और सरकारी जमीन पर अतिक्रमण न करें।