शराब के नशे में वाहन चलाने पर दो चालकों की गिरफ्तारी, रोडवेज और बोलेरो सीज

♦रिपोर्ट मतलुब अहमद

हल्द्वानी। सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नैनीताल पुलिस द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशानुसार सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। इस अभियान के तहत नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में 16 फरवरी 2025 को हल्द्वानी में दो अलग-अलग मामलों में दो चालकों को शराब के नशे में वाहन चलाते हुए पकड़ा गया।

चौकी प्रभारी मंडी श्री प्रेम विश्वकर्मा के नेतृत्व में तीन पानी बाईपास पर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान उत्तराखंड परिवहन निगम की रोडवेज बस (वाहन संख्या UK07 PA 5111) के चालक चंदन पुत्र राम सिंह को शराब के नशे में बस चलाते हुए पकड़ा गया। बस में सवार यात्रियों की सुरक्षा को खतरे में डालने के चलते चालक को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत मामला दर्ज कर वाहन को सीज कर दिया। यह कार्यवाही सड़क पर नशे में वाहन चलाने के गंभीर खतरों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए की गई।

और वही दूसरे मामले मे भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी  अनिल कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान बोलेरो टैक्सी (वाहन संख्या UK02 TA 2313) के चालक कैलाश राम को शराब के नशे में वाहन चलाते हुए पकड़ा गया। यह बोलेरो टैक्सी हल्द्वानी से बागेश्वर की ओर सवारियों को लेकर जा रही थी। चालक की लापरवाही के कारण यात्रियों की जान जोखिम में थी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी चालक को गिरफ्तार कर वाहन को सीज कर दिया गया है।

नैनीताल पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा। आम जनता से अपील की जाती है कि वे कभी भी नशे की हालत में वाहन न चलाएं। सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यातायात नियमों का पालन करें और दूसरों की सुरक्षा का भी ख्याल रखें।

मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत, यदि कोई व्यक्ति शराब या किसी अन्य नशीले पदार्थ के प्रभाव में वाहन चलाता पाया जाता है, तो उसे कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। इसमें भारी जुर्माने के साथ-साथ ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किए जाने और वाहन जब्त किए जाने का प्रावधान है।

पुलिस प्रशासन की इस तत्परता से स्पष्ट है कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस की यह मुहिम सराहनीय है और इसे प्रभावी बनाने के लिए नागरिकों को भी सहयोग करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button