रिपोर्टिंग टीम हिंदी न्यूज़
अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने प्रयागराज महाकुंभ में स्नान कर रही महिलाओं के अश्लील वीडियो बनाने और उन्हें यूट्यूब पर अपलोड करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान चंद्रप्रकाश फूलचंद, प्रज्जवल अशोक तेली और प्रज राजेंद्र पाटिल के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि ये आरोपी ऐसे वीडियो रिकॉर्ड कर उन्हें ऑनलाइन बेचकर मोटी कमाई कर रहे थे।
जांच में सामने आया है कि आरोपी ये आपत्तिजनक वीडियो 3,500 रुपये से लेकर 15,000 रुपये तक की कीमत में ऑनलाइन बेच रहे थे। इस गंदे धंधे में सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया जा रहा था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों के पास से कई डिजिटल डिवाइस, हार्ड डिस्क और ऑनलाइन लेन-देन से जुड़े दस्तावेज जब्त किए गए हैं।
क्राइम ब्रांच को सोशल मीडिया पर कुछ संदिग्ध लिंक मिले, जिन पर महाकुंभ के दौरान महिलाओं के स्नान के अश्लील वीडियो बेचे जा रहे थे। गुप्त सूचना के आधार पर जब जांच की गई तो इस गिरोह का पर्दाफाश हुआ। पुलिस ने एक अंडरकवर ऑपरेशन के जरिए आरोपियों से संपर्क किया और सबूत जुटाने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
तीनों आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में भी जुटी है। अधिकारियों का कहना है कि यह गिरोह काफी समय से सक्रिय था और महिलाओं की निजता का हनन कर उनका शोषण कर रहा था।
इस घटना ने एक बार फिर महिला सुरक्षा और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के दुरुपयोग को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन का कहना है कि इस तरह के मामलों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और दोषियों को सख्त सजा दिलाने के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे।