रिपोर्ट,मतलुब अहमद
नैनीताल,हल्द्वानी स्थित कैंप कार्यालय में शनिवार को कुमाऊं आयुक्त/सचिव मा. मुख्यमंत्री, दीपक रावत ने जनता दरबार का आयोजन कर जन समस्याओं को सुना और मौके पर कई शिकायतों का समाधान किया। जनसुनवाई में अधिकांश शिकायतें भूमि विवाद, पारिवारिक विवाद, अतिक्रमण, सड़क, लोन आदि से संबंधित थीं।
कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने कार्यालय से बाहर आकर फरियादियों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को उनके बीच जाकर सुना। उन्होंने कुल 16 शिकायतों को संज्ञान में लिया, जिनमें से अधिकांश समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों के समाधान हेतु संबंधित फरियादियों को आगामी जनता दरबार में उपस्थित होने के निर्देश दिए गये।
जनता दरबार में खतौनी में कंप्यूटर से नकली एडिटिंग कर फर्जी रजिस्ट्री कराने का मामला सामने आया। उप निबंधक कार्यालय, काशीपुर में हाल ही में हुए इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए कुमाऊं आयुक्त ने सहायक महानिरीक्षक निबंधक, रुद्रपुर को निर्देशित किया कि प्रत्येक निबंधन कार्यालय का रोस्टरवाइज निरीक्षण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, जिलाधिकारी उधम सिंह नगर को दूरभाष पर वार्ता कर उक्त मामले की जांच करने के निर्देश दिए गए। आयुक्त ने स्पष्ट किया कि यदि कोई दोषी पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
शिकायतकर्ता अमित कुमार ने बताया कि उसने राजीव कुमार व धर्मेंद्र कुमार से एक प्लॉट खरीदा था और अब तक 12.5 लाख रुपये का भुगतान कर चुका है। इसके बावजूद विक्रेता पक्ष ने रजिस्ट्री नहीं कराई और प्लॉट किसी अन्य को बेच दिया। इस पर कुमाऊं आयुक्त ने विक्रेता पक्ष को निर्देशित किया कि एक सप्ताह के भीतर अमित कुमार को 12.50 लाख रुपये की धनराशि लौटाई जाए।
ग्राम सभा जाठा, बागेश्वर के स्थानीय निवासियों ने रोड निर्माण की मांग रखी। इस पर आयुक्त दीपक रावत ने आश्वासन दिया कि आगामी जिला योजना में प्रस्तावित कर रोड निर्माण कार्य कराया जाएगा।
जनता दरबार में समस्याओं के त्वरित समाधान से आमजन में संतोष देखा गया। कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने आश्वासन दिया कि जनहित से जुड़े मामलों में त्वरित कार्रवाई जारी रखी जाएगी।