रिपोर्ट,मतलुब अहमद
हल्द्वानी, गोलापुर बायपास रोड पर आँवला गेट चौकी के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एक डंपर (नंबर: UK004CA 7813), जो गोला से आरबीएम (रिवर बेड मटेरियल) लेकर आ रहा था, अचानक खराब हो गया और हाईवे के बीचों-बीच खड़ा हो गया। डंपर चालक द्वारा किसी प्रकार की चेतावनी चिन्ह (रेड लाइट, ट्रैफिक कोन आदि) नहीं लगाए गए, जिससे यह वाहन सड़क पर अन्य लोगों के लिए खतरा बन गया।उसी समय, पीछे से आ रही एक मोटरसाइकिल (बुलेट) नंबर UK 06 BD 3719, जिस पर राजवर्धन एवं करण जोशी (दोनों उम्र 19 वर्ष, निवासी हल्दुचौड़) सवार थे, सड़क पर खड़े इस डंपर को नहीं देख सके और सीधा टकरा गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के तुरंत बाद वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि बुलेट बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों युवक सड़क पर बेहोश पड़े थे।
जैसे ही घटना की जानकारी थाना वनभूलपुरा के प्रभारी निरीक्षक नीरज भाकुनी को मिली, वे तुरंत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँचे। उन्होंने हालात का जायजा लिया और बिना देरी किए घायलों को पुलिस वाहन पीसी-2 के माध्यम से सुशीला तिवारी अस्पताल पहुँचाया।
अस्पताल प्रशासन के अनुसार, दोनों युवकों की हालत नाजुक थी, लेकिन समय पर इलाज मिलने के कारण उनकी जान बच गई। डॉक्टरों ने बताया कि अगर थोड़ी भी देर हो जाती तो स्थिति और गंभीर हो सकती थी।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने डंपर चालक की तलाश शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि डंपर बिना किसी सुरक्षा संकेत के बीच सड़क पर खड़ा था, जो इस हादसे का मुख्य कारण बना। पुलिस डंपर मालिक और चालक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की तैयारी कर रही है।
इस त्वरित कार्रवाई के लिए घायलों के परिजनों ने वनभूलपुरा पुलिस और थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस समय पर न पहुँचती तो बड़ा नुकसान हो सकता था।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि हाईवे पर खड़े खराब वाहनों के लिए सख्त नियम लागू किए जाएं और सड़क सुरक्षा उपायों को मजबूत किया जाए। साथ ही, हाईवे पर अधिक स्ट्रीट लाइट लगाने और ट्रैफिक पुलिस गश्त बढ़ाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया गया।