सिम खरीदकर 47 लाख की ठगी, साइबर थाना कुमाऊं ने किया सरगना को गिरफ्तार

नैनीताल,हिन्दी न्यूज़ ,साइबर अपराध के बढ़ते मामलों के बीच उत्तराखंड पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। साइबर थाना कुमाऊं की टीम ने नैनीताल निवासी एक व्यक्ति से 47 लाख रुपये की ठगी करने वाले गिरोह के सरगना अमन कुशवाहा को आगरा, उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है।

शातिर साइबर अपराधियों ने पीड़ित को फोन कर बताया कि उनके आधार कार्ड का इस्तेमाल किसी अन्य व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से सिम खरीदने और वित्तीय लेन-देन में किया गया है। इसके बाद ठगों ने खुद को सरकारी एजेंसी का अधिकारी बताकर पीड़ित को डिजिटल अरेस्ट कर दिया और डराते हुए 47 लाख रुपये अपने खातों में ट्रांसफर करवा लिया 

पूछताछ में पता चला है कि ठगों ने जिन बैंक खातों का इस्तेमाल किया, उनमें एक महीने से भी कम समय में लाखों रुपये का लेन-देन हुआ। यही नहीं, अमन कुशवाहा के बैंक खाते के खिलाफ देश के कई राज्यों में तीन साइबर अपराधों की शिकायतें दर्ज हैं।

पीड़ित की शिकायत पर उत्तराखंड पुलिस की साइबर थाना कुमाऊं टीम ने तकनीकी विश्लेषण और लोकेशन ट्रैकिंग के जरिए आगरा (उत्तर प्रदेश) में छापा मारकर अमन कुशवाहा को गिरफ्तार किया। पुलिस अब उसके अन्य साथियों की तलाश कर रही है और बैंक खातों की गहराई से जांच की जा रही है।

उत्तराखंड पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि अगर किसी को अज्ञात कॉल पर डिजिटल अरेस्ट, बैंक खाते फ्रीज होने या आधार कार्ड के दुरुपयोग का डर दिखाकर पैसे मांगे जाते हैं, तो तुरंत पुलिस या साइबर हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button