सड़क सुरक्षा अभियान: नैनीताल पुलिस की कड़ी कार्रवाई नाबालिगों के वाहन चलाने पर सख्ती

हिन्दी न्यूज़,नैनीताल पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में तल्लीताल पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो नाबालिगों को बाइक चलाते हुए पकड़ा और वाहन स्वामी के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम (MV Act) की धारा 199A के तहत FIR दर्ज की गई है।क्या है पूरा मामला?SSP नैनीताल के निर्देशानुसार एसपी क्राइम,यातायात डॉ. जगदीश चंद्र के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी तल्लीताल रमेश बोरा के नेतृत्व में पुलिस टीम डांट चौराहे पर वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान मोटरसाइकिल (UK-04J-9457) पर दो नाबालिग सवार दिखाई दिए, जो तल्लीताल बाजार की ओर जा रहे थे। पूछताछ में दोनों ने अपनी उम्र 17-17 वर्ष बताई और बताया कि वे इंटरमीडिएट के छात्र हैं।पुलिस ने तुरंत वाहन स्वामी विजय मंडल (पुत्र विमल, निवासी बिंदुखत्ता, लालकुआं) का पता लगाया और नाबालिग को वाहन देने के आरोप में उनके खिलाफ एमवी एक्ट की धारा 199A के तहत मुकदमा दर्ज किया।

एस एस पी  नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने की अनुमति न दें। उन्होंने कहा कि यह एक दंडनीय अपराध है और इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं। नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने से सड़क दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है, जिससे न केवल उनकी बल्कि अन्य लोगों की भी जान को खतरा हो सकता है।

“शराब के नशे में टैक्सी दौड़ाना पड़ा भारी, मल्लीताल पुलिस ने किया गिरफ्तार”

नैनीताल पुलिस सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के उल्लंघन के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। इसी कड़ी में मल्लीताल पुलिस ने एक टैक्सी चालक को शराब के नशे में वाहन चलाने पर गिरफ्तार किया और उसका वाहन सीज कर दिया।प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल,  हेम चंद्र पंत के नेतृत्व में पुलिस टीम वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान मल्लीताल क्षेत्र में UK-04TA-6879 अल्टो टैक्सी कार को रोका गया जब पुलिस ने चालक देवेंद्र सिंह मेहरा (पुत्र शिव सिंह, निवासी सात नंबर, मल्लीताल) से पूछताछ की तो वह नशे की हालत में पाया गया। पुलिस ने तुरंत उसे गिरफ्तार कर मोटर वाहन अधिनियम की धारा 185 के तहत मामला दर्ज किया और उसका वाहन सीज कर दिया।

116 लापरवाह चालकों के खिलाफ चालान काटे गए14 वाहन सीज किए गए2 चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की गई 45,000 रुपये जुर्माने के रूप में वसूले गए नैनीताल पुलिस की सख्त चेतावनी नैनीताल पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। एस एस पी नैनीताल ने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके और सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button