बर्फीली आफत! चमोली में हिमस्खलन, 42 श्रमिक लापता

रिपोर्टिंग टीम, हिंदी न्यूज़

चमोली (ब्यूरो)। उत्तराखंड के चमोली जिले में बद्रीनाथ धाम के पास माणा गांव के निकट भीषण हिमस्खलन हुआ, जिससे बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) के 57 श्रमिक इसकी चपेट में आ गए। प्रशासन द्वारा अब तक 15 श्रमिकों को सुरक्षित निकाल लिया गया है, जबकि 42 श्रमिकों की तलाश जारी है।

हादसे में तीन मजदूर घायल हुए हैं, जिन्हें सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहत एवं बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ, सेना और जिला प्रशासन की टीमें जुटी हुई हैं, लेकिन भारी बर्फबारी और खराब मौसम के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधाएं आ रही हैं।

पुलिस महानिरीक्षक एवं एस डी आर एफ की वरिष्ठ अधिकारी रिधिम अग्रवाल ने बताया कि बचाव कार्य लगातार जारी है, लेकिन हिमस्खलन क्षेत्र में बर्फ के जमा होने और दुर्गम स्थल होने के कारण अभियान में कठिनाइयां आ रही हैं।

जोशीमठ से एसडीआरएफ की विशेष टीम रवाना हो चुकी है, जबकि दूसरी टीम देहरादून के सहस्रधारा हेलीपैड पर स्टैंडबाय पर रखी गई है। साथ ही, लामबगड़ में बर्फबारी के कारण अवरुद्ध मार्ग को सेना की मदद से खोला जा रहा है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त की और भगवान बदरीनाथ से सभी मजदूरों की सुरक्षित वापसी की प्रार्थना की। उन्होंने बचाव कार्य में तेजी लाने और प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

उत्तराखंड सरकार ने घटना को देखते हुए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, जिससे प्रभावित परिवार जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

📞 मोबाइल नंबर: 8218867005, 9058441404
📞 दूरभाष नंबर: 0135-2664315
📞 टोल फ्री नंबर: 1070

बचाव अभियान से जुड़ी हर ताज़ा जानकारी के लिए जुड़े रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button