पार्षदों ने विधायक सुमित हृदयेश का किया आभार व्यक्त, पार्षद निधि की मांग पर जताई खुशी

हल्द्वानी,हिन्दी न्यूज़ नगर निगम हल्द्वानी के पार्षदों ने बजट सत्र में पार्षदों को वित्तीय अधिकार (पार्षद निधि) दिए जाने की पुरजोर वकालत करने पर हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश का आभार व्यक्त किया।

बजट सत्र के दौरान विधायक सुमित हृदयेश ने सदन में मांग रखी कि जिस प्रकार ग्राम पंचायतों में प्रधानों को विकास कार्यों के लिए वित्तीय अधिकार प्राप्त हैं, उसी प्रकार नगर निकायों में पार्षदों को भी वित्तीय अधिकार दिए जाने चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि पार्षद निधि मिलने से क्षेत्रीय विकास कार्यों में तेजी आएगी और जनता की बुनियादी समस्याओं का त्वरित समाधान हो सकेगा। उनकी इस पहल से नगर निगम क्षेत्र के पार्षदों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र के पार्षदों के एक शिष्टमंडल ने विधायक सुमित हृदयेश से मुलाकात कर उनका आभार व्यक्त किया। इस दौरान पार्षदों ने विधायक का फूल मालाओं से स्वागत किया और उनके प्रयासों की सराहना की।

कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस जिला महामंत्री मलय बिष्ट और पार्षद मुकुल बलुटिया ने विधायक सुमित हृदयेश के समर्थन में सभी निर्वाचित पार्षदों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि पार्षदों को वित्तीय अधिकार मिलने से नगर निकायों का समुचित विकास संभव हो सकेगा।

आभार व्यक्त करने वाले पार्षदों में भागीरथी बिष्ट, प्रीति आर्य, रवि जोशी, शकील सलमानी, हेमन्त शर्मा (मोना), रोहित प्रकाश, राजेन्द्र जीना, मोहम्मद गुफरान, शैलेंद्र दानू, इमरान खान, हरगोविंद सिंह रावत, पंकज त्रिपाठी, एडवोकेट धर्मवीर, सलमान सिद्दीकी, मुकेश बिष्ट, समीर अंसारी, सलीम सैफी, शाजहाँ बेगम, नसरीन, लईक अहमद, हाजी राशिद, रेशमा परवीन, पार्षद प्रतिनिधि महेशानंद, नवीन पांडे, दिवेश तिवाड़ी, जकरिया पठान, मोहम्मद शारिक सहित कई पार्षद मौजूद रहे।

सभी पार्षदों ने एक स्वर में कहा कि वे विधायक सुमित हृदयेश के नेतृत्व में हल्द्वानी के विकास में अपना पूरा योगदान देंगे। पार्षद निधि की मांग पूरी होने से हल्द्वानी में अधूरे पड़े विकास कार्यों को गति मिलेगी और जनता को सीधा लाभ पहुंचेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button