देहरादून।हिन्दी न्यूज़ ,थाना रानी पोखरी पुलिस ने एक रिसॉर्ट में महिला के साथ दुष्कर्म कर उसे धमकाने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान आदित्य गिरी पुत्र संतोष गिरी, निवासी गली नंबर A-1, सुभाषनगर, ज्वालापुर, हरिद्वार के रूप में हुई है।
बताते चलें कि पुलिस कंट्रोल रूम को 26 फरवरी को सूचना मिली कि रानीपोखरी क्षेत्र के एक रिसॉर्ट में एक युवक द्वारा महिला के साथ दुष्कर्म किया गया है। सूचना मिलते ही थाना रानीपोखरी से पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची।मौके पर पहुंची पुलिस को पीड़िता ने बताया कि उसकी दोस्ती आदित्य गिरी नाम के युवक से थी। आरोपी ने उसे हरिद्वार से घुमाने के बहाने रानीपोखरी स्थित ड्रीम वैली रिसॉर्ट लाया और वहां जबरन दुष्कर्म किया। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी दी गई।
पीड़िता की शिकायत के आधार पर थाना रानीपोखरी में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी आदित्य गिरी को गिरफ्तार कर लिया।
थाना रानीपोखरी प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की मेडिकल जांच कराई जा रही है और आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या आरोपी पहले भी इस तरह की घटनाओं में शामिल रहा है।