हल्द्वानी, हिन्दी न्यूज़,एमबी इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित 10 दिवसीय सरस आजीविका मेले का शनिवार को शुभारंभ हुआ। विधायक बंशीधर भगत ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर मेले की शुरुआत की। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि यह मेला महिला सशक्तिकरण और आजीविका को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण मंच है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मेले का उद्देश्य स्वयं सहायता समूहों (SHGs) द्वारा तैयार उत्पादों की बिक्री को बढ़ावा देना और विभिन्न राज्यों की कला एवं संस्कृति को जानने-समझने का अवसर प्रदान करना है। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि मेले में 250 स्टॉल लगाए गए हैं, जिनमें उत्तराखंड सहित देशभर के स्वयं सहायता समूहों के उत्पाद प्रदर्शित किए जा रहे हैं।
‘लखपति दीदी’ होंगी सम्मानित
उन्होंने बताया कि इस मेले में ‘लखपति दीदी’ के रूप में पहचान बना चुकी महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा, जो अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही हैं। इसके अलावा, मेले में भाग लेने वाले समूहों को निःशुल्क स्टॉल उपलब्ध कराए गए हैं, जिससे वे अपने उत्पादों को व्यावसायिक रूप से आगे बढ़ा सकें।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘लोकल फॉर वोकल’ के संकल्प को आगे बढ़ाने के लिए मेले में बायर-सेलर मीट का आयोजन किया गया है। इससे किसानों और समूहों को विभिन्न तकनीकी ज्ञान प्राप्त होगा और वे अपने उत्पादों को बेहतर ढंग से ग्राहकों तक पहुंचा सकेंगे।
मेले में सांस्कृतिक संध्या के माध्यम से विभिन्न राज्यों की संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। उत्तराखंड के साथ-साथ अन्य राज्यों के पारंपरिक व्यंजनों का भी स्वाद स्थानीय लोगों को मिलेगा।
मुख्य अतिथि विधायक बंशीधर भगत ने कहा कि सरस आजीविका मेला विशेष रूप से महिलाओं की आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया जाता है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री धामी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उत्तराखंड में अब हजारों महिलाएं ‘लखपति दीदी’ बनकर आत्मनिर्भर हो रही हैं।
मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडेय ने कहा कि यह मेला विभिन्न स्वयं सहायता समूहों को आर्थिक और सामाजिक रूप से मजबूत बनाने का एक मंच प्रदान करेगा। उन्होंने बताया कि मेले में देशभर के 74 समूहों और उत्तराखंड के 117 स्वयं सहायता समूहों के स्टॉल लगाए गए हैं।
मेले में छोलिया दल और आंचल कला केंद्र के कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। वहीं, कोक स्टूडियो के कलाकार दिग्विजय और कमला देवी ने अपनी रंगारंग प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया।
इस अवसर पर पूर्व महापौर जोगेंद्र सिंह रौतेला, जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी, सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई, सहायक परियोजना अधिकारी चंदा फत्याल, एसडीएम नवाजिश, सहित कई गणमान्य नागरिक और अन्य राज्यों से आए स्वयं सहायता समूहों के सदस्य उपस्थित रहे।